ETV Bharat / state

रामनगरी में रोजगार की भरमार, 36 हजार नौकरियों का ऑफर लेकर पहुंचीं 48 कंपनियां, 5500 को मिला नियुक्ति पत्र - Ayodhya Job fair - AYODHYA JOB FAIR

रामनगरी में तेजी से होते विकास कार्य कंपनियों को भी लुभा रहीं हैं. यही वजह है कि वे रोजगार मेले के जरिए युवाओं का चयन कर रहीं हैं. इसके जरिए युवाओं को उन्हीं के गृह जनपद में नौकरी के अवसर मिल रहे हैं.

अयोध्या में रोजगार के बड़े अवसर.
अयोध्या में रोजगार के बड़े अवसर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 6:32 AM IST

अयोध्या : सूबे के अलग-अलग जिलों में इस समय रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में रामनगरी के युवाओं को भी उनके ही गृह जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. धर्मनगरी में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इससे यहां के स्थानीय युवाओं को कंपनियां नौकरी देने में रुचि दिखा रहीं हैं. 18 अगस्त को यहां बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 36 हजार से अधिक नौकरियां का ऑफर लेकर 48 से अधिक कंपनियां पहुंचीं थीं.

कंपनियों में अधिकांश मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और आईटी जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं. रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. अब तक इनमें से साढ़े पांच हजार से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट का ऑफर भी मिल चुका है. अयोध्या में रोजगार के अवसर लेकर आने वाली कंपनियों में इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टंबल ड्राई सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, करियर ब्रिज, रीचा आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 3415 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किए गए. सरकार का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का है, ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार किया जा सके. जनपदों में रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय तथा एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में किया गया.

प्रदेश में मिशन रोजगार अभियान के तहत हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है. बीते साढ़े सात साल में साढ़े छह लाख से अधिक सरकारी और दो करोड़ से अधिक युवाओं को निजी सेक्टर में नौकरियों के अवसर प्राप्त हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेलों में शामिल होकर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.

दो दिन पहले ही में अंबेडकर नगर में भी सीएम योगी ने 6 हजार 7 सौ से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. इसके साथ ही 13 हजार से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट दिया गया.

यह भी पढ़ें : आगरा में स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़, फब्तियां कसीं, टक्कर मारकर गिराया; कांस्टेबल ने पीछा कर दो को पकड़ा, VIDEO आया सामने

अयोध्या : सूबे के अलग-अलग जिलों में इस समय रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है. इसी कड़ी में रामनगरी के युवाओं को भी उनके ही गृह जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. धर्मनगरी में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इससे यहां के स्थानीय युवाओं को कंपनियां नौकरी देने में रुचि दिखा रहीं हैं. 18 अगस्त को यहां बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 36 हजार से अधिक नौकरियां का ऑफर लेकर 48 से अधिक कंपनियां पहुंचीं थीं.

कंपनियों में अधिकांश मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और आईटी जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं. रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. अब तक इनमें से साढ़े पांच हजार से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट का ऑफर भी मिल चुका है. अयोध्या में रोजगार के अवसर लेकर आने वाली कंपनियों में इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टंबल ड्राई सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, करियर ब्रिज, रीचा आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 3415 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किए गए. सरकार का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का है, ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार किया जा सके. जनपदों में रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय तथा एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में किया गया.

प्रदेश में मिशन रोजगार अभियान के तहत हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है. बीते साढ़े सात साल में साढ़े छह लाख से अधिक सरकारी और दो करोड़ से अधिक युवाओं को निजी सेक्टर में नौकरियों के अवसर प्राप्त हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेलों में शामिल होकर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.

दो दिन पहले ही में अंबेडकर नगर में भी सीएम योगी ने 6 हजार 7 सौ से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. इसके साथ ही 13 हजार से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट दिया गया.

यह भी पढ़ें : आगरा में स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़, फब्तियां कसीं, टक्कर मारकर गिराया; कांस्टेबल ने पीछा कर दो को पकड़ा, VIDEO आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.