हैदराबाद (डेस्क): अगर चूहे एक बार घर में घुस जाएं तो उन्हें निकालना बड़ा मुश्किल हो जाता है. घर में चूहे उत्पात मचाने के साथ ही कई बीमारियां भी फैलाते हैं. चूहे घर में इधर-उधर घूमते हैं, चीजों को खराब करते हैं, कपड़े और बैग को काट देते हैं. इन्हें घर से निकालने के लिए कई प्रॉडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, हालांकि हम प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल कर चूहों को घर से निकाल सकते हैं.
पुदीने का तेल: पुदीने के तेल की गंध इंसानों के लिए ताजगी भरी होती है, लेकिन यह चूहों को परेशान करती है. चूहों को भगाने के लिए एक छोटे कपड़े पर थोड़ा सा पुदीना का तेल छिड़कें और उसे उन जगहों पर रखें जहां चूहे घूमते हैं. 2 या 3 दिन में एक बार कपड़ा बदलने से चूहे दूर रहेंगे. इनके अलावा चूहों के घूमने वाले स्थानों पर सूखी लौंग और काली मिर्च छिड़क दें, चूहे इसकी तीखी गंध से भागते हैं.
पढ़ें. बारिश के खुशनुमा मौसम में कीड़े-मकौड़े और मच्छर कर रहे परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा - Utility News
बेकिंग सोडा: विशेषज्ञों का कहना है कि खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाने वाला बेकिंग सोडा चूहों को दूर भगा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कप मैदा लें, इसमें पेपरमिंट ऑयल और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं. इस आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर घर के कोनों में रख दें. इससे भी चूहों को भगाया जा सकता है.
नेफ़थलीन बॉल्स : चूहों को नेफ़थलीन बॉल्स की गंध पसंद नहीं होती. अगर इन्हें सीधे चूहों के घूमने वाली जगह पर रख दिया जाए तो चूहे भाग जाएंगे.
आलू का पाउडर: आलू का पाउडर भी चूहों को भगा सकता है. इस पाउडर को घर के कोनों और घूमने वाले स्थानों पर छिड़क दें. चूहों को आकर्षित करने के लिए पाउडर में थोड़ा कृत्रिम स्वीटनर भी मिला दें. जो चूहे इस चूर्ण को खाते हैं वे पानी के लिए बाहर आते हैं और प्यास से मर जाते हैं.
पढ़ें. घर में कॉकरोच की फौज कर रही 'पार्टी'? इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा - UTILITY NEWS
लहसुन: चूहे लहसुन की गंध से भागते हैं. पानी में कटा हुआ लहसुन डालें और इस लहसुन के पानी को एक बोतल में डालें और स्प्रे की तरह उन कोनों पर स्प्रे करें जहां चूहे मौजूद रहते हैं. ऐसा करने से चूहे नहीं आएंगे.
नोट: यहां दी गई सभी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. इनका पालन करना या न करना आपका निजी मामला है.