ETV Bharat / state

USA दूतावास ने सिरमौर प्रशासन को भेजा प्रशस्ति पत्र, चूड़धार चोटी पर 2 अमेरिकी महिलाओं की बचाई थी जान - USA Embassy honored Sirmaur administration

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:06 PM IST

USA Embassy honored: यूएसए दूतावास ने सिरमौर जिला प्रशासन को दो अमेरिकी महिलाओं की जान बचाने के लिए सम्मानित किया है. दोनों महिलाओं का चूड़धार चोटी से सफल एयरलिफ्ट किया गया था.

USA Embassy honored
सिरमौर जिला प्रशासन को किया गया सम्मानित (ETV Bharat)

सिरमौर: नई दिल्ली में स्थित यूएसए अंबेसी (अमेरिकी दूतावास) ने गत 11 मई को चूड़धार चोटी पर फंसी अमेरिकी नागरिक दो महिलाओं का सफल एयरलिफ्ट करने के लिए सिरमौर जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र भेजा है. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं भारतीय मूल की थीं.

USA Embassy honored
प्रशस्ति पत्र (ETV Bharat)

अमेरिकी दूतावास ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को भेजे गए आभार एवं प्रशस्ति पत्र में दो अमेरिकी नागरिकों की जान बचाने के लिए सिरमौर प्रशासन का शुक्रिया किया है. डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बुधवार को नाहन में अमेरिकी दूतावास से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को संबंधित अधिकारियों के साथ सांझा करते हुए बताया कि बीती 11 मई को भारतीय मूल की दो अमेरिकी पर्वतारोहियों की चूड़धार के ‘‘तीसरी’’ नामक स्थान में फंसे होने की सूचना मिली थी.

USA Embassy honored
USA दूतावास ने सिरमौर जिला प्रशासन को किया सम्मानित (ETV Bharat)

इस पर अमेरिकी नागरिक अभय सोनावाले और सोनिया रतन को भारतीय वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था. डीसी ने कहा स्पाइनल इंजरी से घायल अमेरिकी नागरिक सोनिया रतन के परिवार द्वारा उनके रेस्क्यू में आए खर्च को वहन करने संबंधी आग्रह प्राप्त हुआ है, जिसे प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष रखा जाएगा.

इस मौके पर एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा, एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार, एसडीएम नाहन सलीम आजम, सहायक आयुक्त गौरव महाजन, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग हादसे में पायलट व ऑपरेटर का लाइसेंस रद्द, VIP मूवमेंट के चलते बंद करवाई थी साइट

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूटा बीजेपी का सरकार बनाने का सपना, कुटलैहड़ की जनता ने विवेक शर्मा के पक्ष में किया बंपर वोट...पढ़िए पूरी खबर

सिरमौर: नई दिल्ली में स्थित यूएसए अंबेसी (अमेरिकी दूतावास) ने गत 11 मई को चूड़धार चोटी पर फंसी अमेरिकी नागरिक दो महिलाओं का सफल एयरलिफ्ट करने के लिए सिरमौर जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र भेजा है. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं भारतीय मूल की थीं.

USA Embassy honored
प्रशस्ति पत्र (ETV Bharat)

अमेरिकी दूतावास ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को भेजे गए आभार एवं प्रशस्ति पत्र में दो अमेरिकी नागरिकों की जान बचाने के लिए सिरमौर प्रशासन का शुक्रिया किया है. डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बुधवार को नाहन में अमेरिकी दूतावास से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को संबंधित अधिकारियों के साथ सांझा करते हुए बताया कि बीती 11 मई को भारतीय मूल की दो अमेरिकी पर्वतारोहियों की चूड़धार के ‘‘तीसरी’’ नामक स्थान में फंसे होने की सूचना मिली थी.

USA Embassy honored
USA दूतावास ने सिरमौर जिला प्रशासन को किया सम्मानित (ETV Bharat)

इस पर अमेरिकी नागरिक अभय सोनावाले और सोनिया रतन को भारतीय वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था. डीसी ने कहा स्पाइनल इंजरी से घायल अमेरिकी नागरिक सोनिया रतन के परिवार द्वारा उनके रेस्क्यू में आए खर्च को वहन करने संबंधी आग्रह प्राप्त हुआ है, जिसे प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष रखा जाएगा.

इस मौके पर एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा, एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार, एसडीएम नाहन सलीम आजम, सहायक आयुक्त गौरव महाजन, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग हादसे में पायलट व ऑपरेटर का लाइसेंस रद्द, VIP मूवमेंट के चलते बंद करवाई थी साइट

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूटा बीजेपी का सरकार बनाने का सपना, कुटलैहड़ की जनता ने विवेक शर्मा के पक्ष में किया बंपर वोट...पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.