ETV Bharat / state

सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षाः इकोनॉमिक्स और कॉम्प्रहेंसिव प्रश्नों ने किया परेशान - CIVIL SERVICES PRELIMS TEST - CIVIL SERVICES PRELIMS TEST

UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS TEST: रविवार को पटना के 92 केंद्रों पर यूपीएससी के सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई. प्रारंभिक परीक्षा में 44 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षार्थियों के मुताबिक प्रश्न पत्र ठीक था, एक- दो विषयों के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया, पढ़िये पूरी खबर

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा
सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 8:06 PM IST

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा (ETV BHARAT)

पटनाः देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में शुमार यूपीएससी के सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. बिहार की राजधानी में परीक्षा के लिए 92 केंद्र बनाए गये थे, जहां 44 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षार्थियों के मुताबिक इस बार इकोनॉमिक्स और कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया.

ठीक था पेपरः परीक्षा देकर निकले अधिकतर परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर बहुत ही बढ़िया था. हां, जीएस पेपर-1 में इकोनॉमिक्स के प्रश्नों को हल करने में थोड़ा समय लगा वहीं सी-सैट पेपर 2 में कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्नों ने काफी उलझाया और बनाने में समय लगा. बता दें कि जीएस पेपर 100 अंकों का होता है जबकि सी-सैट पेपर-2, 80 अंकों का होता है.

गणित के सवालों के पैटर्न बदले थेः परीक्षार्थी कैलाश पाठक ने बताया कि "प्रश्नों का स्तर करीब-करीब पिछले साल जैसा ही था. इकोनॉमिक्स और कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्न थोड़े कठिन जरूर लगे.इसके अलावा गणित के सवाल भी बदले हुए पैटर्न में पूछे गए थे. मॉडरेट टू हाई स्टैंडर्ड का क्वेश्चन पेपर रहा है."

"यह मेरा दूसरा अटेम्प्ट है और परीक्षा अच्छा गयी है. जीएस पेपर वन का क्वेश्चन ठीक था लेकिन पेपर 2 सीसैट में प्रश्न कठिन थे. जीएस पेपर में इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे गए थे. यूपीएससी हर बार अपने क्वेश्चन पैटर्न में थोड़ा चेंज करता है और इस बार भी थोड़ा चेंज हुआ था." शिवम कुमार सिंह, परीक्षार्थी

'मैथ और रिजनिंग के प्रश्न आसान थे': परीक्षार्थी सनोवर शेख ने बताया कि "सी-सैट में मैथमेटिक्स और रिजनिंग के प्रश्न आसान थे. कॉम्प्रहेंसिव का पार्ट थोड़ा टाइम टेकिंग वाला था. जीएस पेपर में इकोनॉमिक्स पॉलिटिक्स और ज्योग्राफी से ठीक-ठाक प्रश्न पूछे गए थे और किसी टॉपिक से बहुत अधिक और किसी से बहुत कम नहीं पूछा गया."

" प्रश्न पत्र एक स्टैंडर्ड का था. महिला सशक्तीकरण से जुड़े सवाल थे, नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े सवाल थे. इकोनॉमिक्स पिछले साल की तुलना में कठिन था लेकिन जीएस का पेपर भी स्टैंडर्ड का था और उनका पेपर अच्छा गया है. सी-सैट पेपर क्वालीफाइंग होता है, इसमें मैथ और रिजनिंग उन्हें आसान लगे." भावना, परीक्षार्थी

ये भी पढ़ेंःUPSC में बिहार के युवाओं का जलवा कायम, किसको मिला कौन सा रैंक देखें पूरी लिस्ट - UPSC BIHAR TOPPER LIST

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा (ETV BHARAT)

पटनाः देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में शुमार यूपीएससी के सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. बिहार की राजधानी में परीक्षा के लिए 92 केंद्र बनाए गये थे, जहां 44 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षार्थियों के मुताबिक इस बार इकोनॉमिक्स और कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया.

ठीक था पेपरः परीक्षा देकर निकले अधिकतर परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर बहुत ही बढ़िया था. हां, जीएस पेपर-1 में इकोनॉमिक्स के प्रश्नों को हल करने में थोड़ा समय लगा वहीं सी-सैट पेपर 2 में कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्नों ने काफी उलझाया और बनाने में समय लगा. बता दें कि जीएस पेपर 100 अंकों का होता है जबकि सी-सैट पेपर-2, 80 अंकों का होता है.

गणित के सवालों के पैटर्न बदले थेः परीक्षार्थी कैलाश पाठक ने बताया कि "प्रश्नों का स्तर करीब-करीब पिछले साल जैसा ही था. इकोनॉमिक्स और कॉम्प्रहेंसिव के प्रश्न थोड़े कठिन जरूर लगे.इसके अलावा गणित के सवाल भी बदले हुए पैटर्न में पूछे गए थे. मॉडरेट टू हाई स्टैंडर्ड का क्वेश्चन पेपर रहा है."

"यह मेरा दूसरा अटेम्प्ट है और परीक्षा अच्छा गयी है. जीएस पेपर वन का क्वेश्चन ठीक था लेकिन पेपर 2 सीसैट में प्रश्न कठिन थे. जीएस पेपर में इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे गए थे. यूपीएससी हर बार अपने क्वेश्चन पैटर्न में थोड़ा चेंज करता है और इस बार भी थोड़ा चेंज हुआ था." शिवम कुमार सिंह, परीक्षार्थी

'मैथ और रिजनिंग के प्रश्न आसान थे': परीक्षार्थी सनोवर शेख ने बताया कि "सी-सैट में मैथमेटिक्स और रिजनिंग के प्रश्न आसान थे. कॉम्प्रहेंसिव का पार्ट थोड़ा टाइम टेकिंग वाला था. जीएस पेपर में इकोनॉमिक्स पॉलिटिक्स और ज्योग्राफी से ठीक-ठाक प्रश्न पूछे गए थे और किसी टॉपिक से बहुत अधिक और किसी से बहुत कम नहीं पूछा गया."

" प्रश्न पत्र एक स्टैंडर्ड का था. महिला सशक्तीकरण से जुड़े सवाल थे, नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े सवाल थे. इकोनॉमिक्स पिछले साल की तुलना में कठिन था लेकिन जीएस का पेपर भी स्टैंडर्ड का था और उनका पेपर अच्छा गया है. सी-सैट पेपर क्वालीफाइंग होता है, इसमें मैथ और रिजनिंग उन्हें आसान लगे." भावना, परीक्षार्थी

ये भी पढ़ेंःUPSC में बिहार के युवाओं का जलवा कायम, किसको मिला कौन सा रैंक देखें पूरी लिस्ट - UPSC BIHAR TOPPER LIST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.