पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में राशन के लिए हंगामा किया जा रहा है. प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दोनों एक बार फिर से डीलर राशन की हकमारी कर रहे हैं. एक तरफ सरकार गरीबों को फ्री में राशन मुहैया करा रही है, वहीं इन गरीबों के मुंह का निवाला वितरण दुकानदार छीन रहे हैं. दरअसल प्रत्येक लाभुक 5 किलो राशन सरकार मुहैया करा रही है, जहां डिलर 5 किलो राशन देने की बजाय 4 किलो दे रहे हैं. यहां तक कि एक राशन कार्डधारियों के कार्ड पर अगर पांच परिवार का नाम है तो सभी पांच परिवारों के नाम पर एक-एक किलो काटा जाता है.
"एक तरफ जहां डीलर राशन की कटौती करता है वहीं उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी करता है राशन काम देने पर विरोध करने पर हम सब को भगा देता है."-कुंती देवी, ग्रामीण
डीलरों पर हो कार्रवाई: पहले सिर्फ एक परिवार से एक किलो राशन लेते थे लेकिन पिछले कई महीनो से पर व्यक्ति 1 किलो राशन की कटौती की जा रही है. जिसके खिलाफ अब प्रत्येक गांव में लाभुक आक्रोश में हैं. ऐसे में बुधवार को मसौढ़ी प्रखंड के बेदौली गांव के महादलीत टोला में सभी राशन उपभोक्ताओं ने डिलरो के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन से डीलरों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
"लाभुकों की राशन कटौती करने वाले डीलरो को बख्शा नही जायेगा,सभी आम जनता सभी डिलरो से जब राशन ले तो उसकी पर्ची भी लें,और अनुमंडल कार्यालय मे अकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये."- प्रीती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी
राशन डीलर पर होगी कार्रवाई: मसौढ़ी एसडीएम प्रीती कुमारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रत्येक लाभुकों को 5 किलो राशन देना है, अगर कोई डीलर राशन कम देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पब्लिक कंप्लेंट उन तक आनी चाहिए, जिस पर कार्रवाई जरूर होगी. वीरेंद्र भारती प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सरकार हम सब को 5 किलो राशन देती है लेकिन डीलर उसमें 4 किलो ही दे रहा है. प्रत्येक कार्ड पर पांच परिवार है तो सभी परिवार के प्रति एक किलो काट लिया जा रहा है.
पढ़ें-मसौढ़ी में गरीबों के निवाले पर हो रही हकमारी, एक साल से नहीं मिल रहा राशन