कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में आयोजित उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने पहुंचे भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपीरेरा) के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी ईटीवी संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि अपने घरों में पजेशन लेने को लेकर नोएडा में सबसे अधिक संख्या में लोग परेशान हैं. नोएडा में 60 हजार मुकदमे ऐसे दर्ज हुए थे, जिनमें अधिकतर लोगों का कहना था कि उन्हें अपना घर नहीं मिला है. बिल्डर मनमानी करते रहे और लोगों को सालों तक भटकाते रहे. वर्तमान सरकार ने उनमें से 50 हजार मुकदमों का निस्तारण कर दिया है. 35 हजार मुकदमे ऐसे निस्तारित हुए, जिनमें लोगों को उनका अपना घर मिल गया. वहीं, हजारों की संख्या में यूपी रेरा की ओर से लोगों को देरी से फ्लैट या आवास मिलने पर ब्याज के साथ नियमानुसार राशि भी दिलाई गई है.
इसे भी पढ़े-UP RERA : पंजीकरण बहुत कम, मगर आवासीय काॅलोनियां कई गुना ज्यादा, यहां जानिए सच्चाई
बिल्डर द्वारा दिए गए प्रलोभन से बचें: जब यूपीरेरा के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी से सवाल किया गया, कि यूपीरेरा की ओर से कौन सी ऐसी नई सेवा शुरू की गई है, जिसका लाभ आमजन को मिल सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अगर कोई आमजन किसी बिल्डर से घर खरीद रहा है, तो यूपीरेरा की वेबसाइट पर संबंधित योजना वाला पीआरजे नंबर जरूर जांच लें. वहीं, बिल्डर द्वारा दिए गए सभी तरह के प्रलोभन से बचना होगा. बिल्कुल भी फॉरेन ट्रिप, महंगी गाड़ी के उपहार सरीखी बातों पर ध्यान नहीं देना है. क्योंकि, यूपीरेरा बिल्डर को तभी अनुमति देगा, जब वह प्राधिकरण की कसौटी पर खरा होगा. उन्होंने कहा, यूपीरेरा की ओर से लगातार नई परियोजनाएं आ रही हैं.
सीएम चाहते हैं, सरकार की योजनाओं का लाभ युवा वर्ग तक पहुंचे: यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में जो कार्यक्रम उद्यम अभिमुखीकरण आयोजित हुआ, उसका मकसद ये था कि विवि के छात्र सरकार की योजनाओं को जानें. योजनाओं का लाभ कैसे लेना है? इसकी जानकारी कर लें. बोले, सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, कि सरकार की योजनाओं का लाभ युवा वर्ग को जरूर मिले. इसी संबंध में हमारी ओर, विशेष सचिव हथकरघा शेषमणि पांडेय, डीएम राकेश सिंह और सीडीओ सुधीर कुमार द्वारा जानकारियां दी गई. जबकि कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, डॉ.संदीप सिंह, डॉ.प्रवीण कटियार, डॉ.सुधांशु पांड्या आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-यूपी रेरा ने कसा शिकंजा : प्रमोटरों को हर छह माह में देनी होगी ऑडिट रिपोर्ट, निर्देश जारी