प्रदीप यादव को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया, राजेश कच्छप को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता बनाया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के पत्र से स्पीकर ने सदन को अवगत कराया.
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विशेष सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पास - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY
Published : Dec 12, 2024, 11:44 AM IST
|Updated : Dec 12, 2024, 4:42 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र संपन्न हो गया. सत्र के अंतिम दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. सदन में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हुई. चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
LIVE FEED
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ.
अनुपूरक बजट पर सरकार की ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का जवाब
समानता से सम्मान आता है. बहनों को 2,500 रु. देकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रतिभा को प्रभावित किया जा रहा है. बहनों को राशि देना है तो स्कॉलशीप के रुप में दें. अगर 2,500 रु. से सम्मान मिलता है तो हर माननीय टीए भत्ता का त्याग करे. उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें. वे सभी ट्रेन या बस से सदन आएंः जयराम महतो
मंईयां सम्मान योजना पर टीका टिप्पणी करना बेमानी. इस योजना को आगे बढ़ाने में विपक्ष को करना चाहिए सहयोगः अमित महतो
अनुपूरक बजट से कई सवाल साफ नहीं हैं. सरकार को बताना चाहिए कि 30 नवंबर तक सरकार के किस विभाग की कितनी राशि खर्च हुई है. जब कर्ज लिया ही नहीं जा रहा है तो 112 करोड़ इस मद में क्यों लिया जा रहा हैः सरयू राय
बांग्लादेशी की पहचान के लिए टॉल फ्री नंबर सरकार जारी करे. लोग सूचना देंगे. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. यहां जमीन, परंपरा और संस्कृति की लूट हो रही हैः नवीन जायसवाल
यह सरकार कुछ नहीं करेगी. सिर्फ 1.36 लाख करोड़ की दुहाई देती रहेगी, साढ़े छह साल में स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना पाई सरकार. हटाई 1985 की नीति. क्यों नहीं 1932 लागू करती सरकारः नवीन जयसवाल
चुनाव में वादा किया गया था कि 3200 रु. प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा. अब 2,400 रु. प्रति क्विंटल धान खरीदा जा रहा है. 200 यूनिट फ्री बिजली की बात कही गई. अब अचानक बिजली दर बढ़ाने की तैयारी हो रही है. गाड़ी का चालान काटकर पैसे बटोरे जा रहे हैं. चालान भी जगह देखकर काटा जा रहा हैः नवीन जायसवाल
राज्यपाल के अभिभाषण में जिक्र है कि सभी महिलाओं को 2500 रु. मंईयां सम्मान योजना की राशि दी जाएगी. टर्म एंड कंडिशन क्यों नहीं बता रही है सरकार. चुनाव के समय 60 लाख के खाते में पैसे डाल दिए. बहुत जल्द यह आंकड़ा 6 लाख हो जाएगा. 450 रु. में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा, यह भी बताना चाहिएः नवीन जयसवाल
हर वर्ष एक लाख नौकरी किसको देगी सरकार. राज्यपाल के अभिभाषण में बताया गया है कि थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को सौ फीसदी नौकरी दी जाएगी. 2013 में यही वादा हेमंत सोरेन ने किया था. 2019 में भी वादा किया था. रघुवर सरकार ने 10 साल के लिए जिला स्तर पर यह व्यवस्था लागू कर दी थी. इससे साफ है कि वर्तमान सरकार आंख में धूल झोंक रही है. यह सरकार किस नियोजन नीति के तहत नौकरी देगी. राज्य में अभी कौन सी नियोजन नीति लागू है. आज भी रघुवर दास वाली नीति लागू है. 1985 का कट ऑफ डेट हैः नवीन जयसवाल
सरकार के द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा जारी
अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू
सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित
मथुरा महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा का मुख्य सचेतक बनाया गया
मैं चाहूंगा कि विपक्ष के साथी परस्पर सहयोग करें. रांची का चंहुमुखी विकास होगाः हेमंत सोरेन
2019 में बनी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही विकास की नींव रखी जा चुकी है. अब बिल्डिंग खड़ा करना हैः हेमंत सोरेन
जब तक गांव स्वावलंबी नहीं बनेंगे तब तक राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहींः हेमंत सोरेन
यह सिर्फ अभिभाषण नहीं बल्कि सरकार का श्वेतपत्र है. इससे स्पष्ट है कि सरकार क्या करना चाहती है - हेमंत सोरेन
राज्यपाल का इस बार का अभिभाषण पूर्व में पढ़े गये अभिभाषणों से छोटा और सबसे दूरदर्शी हैः हेमंत सोरेन
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम हेमंत सोरेन का वक्तव्य
झारखंड आंदोलनकारी परिवारों को 5% आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलना चाहिए - जयराम महतो
इस बार सदन में 12 महिलाएं चुनकर आई हैं. उनकी संख्या 24 करनी हैः कल्पना सोरेन
इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश के दो कारण हैं. पहला कारण है जनता पर भाजपा का ग़ुस्सा. 2019 में जनादेश मिला तो सरकार गिराने का काम किया गया. सीएम को षड्यंत्र के तहत जेल में डाला गया. सौतेली नजर से झारखंड को देखती है केंद्र सरकारः कल्पना सोरेन
अबुआ सरकार अपने हर वादे को पांच वर्षों के भीतर धरातल पर उतारेगीः कल्पना सोरेन
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा है कि सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान का लाभ मिलेगा. इसका अर्थ स्पष्ट करना चाहिए. इसलिए अभिभाषण पर धन्यवाद देना उचित नहीं लगताः सरयू राय
सदन में बार बार असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर सवाल उठाए जा रहें हैं. इससे पता चलता है कि उनका खौफ कैसा था - बाबूलाल मरांडी
1951 की जनगणना के मुताबिक संस्थान 44.66% आदिवासी थे, लेकिन 2011 की जनगणना में आदिवासियों की संख्या घटकर 28% हो गयी है. यह चिंता का विषय है. सरकार को एनआरसी लाना चाहिएः बाबूलाल
बालू की लूट मची है. लोग पीएम आवास नहीं बना पा रहे हैं. सरकार को बालू उठाव फ्री कर देना चाहिएः बाबूलाल
चुनाव के समय वादा किया था कि ₹3200 प्रति क्विंटल धान की खरीद होगी, लेकिन जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक अब 2400 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीद होगीः बाबूलाल
मणिपुर हिंसा की बात करने वालों को चाईबासा के गुदड़ी में जाना चाहिए. वहां सेंदरा हो रहा है. पुलिस ने अपना काम करना छोड़ दिया है. जनता कानून को हाथ में ले रही हैः बाबूलाल मरांडी
भले अंकगणित में बीजेपी पीछे रही है, लेकिन आप सभी को मालूम होना चाहिए कि भाजपा को 33% वोट मिला है, इसकी तुलना में कांग्रेस को 15.56% मिलाः बाबूलाल मरांडी
राज्यपाल के अभिभाषण पर बाबूलाल मरांडी का वक्तव्य
हेमलाल मुर्मू ने चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के खिलाफ असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया. भाजपा विधायक नीरा यादव द्वारा विरोध करने पर स्पीकर ने एक्सपंज करने को कहा. वेल में जाकर भाजपा विधायकों ने जताया विरोध.
यहां के आदिवासी -मूलवासी भाजपा को समझ गये हैं. आने वाले चुनाव में भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगाः हेमलाल
चंपाई सोरेन मेरे छोटे भाई थे, पता नहीं कौन सा भूत लगा कि भाग गए उधर. हम तो बोले थे कि वहां 10 साल रहकर आए हैं, पूरा अनुभव है. लगता है इनको वापस आने में 10 साल लगेगाः हेमलाल
चुनाव के दौरान गोगो दीदी योजना के तहत फार्म भरवाया जा रहा था. इस चुनाव में कमल फूल की पंखुड़ियां तार-तार हो गयीं - हेमलाल
गायबथान को कुरुक्षेत्र बना दिया गया था. बीजेपी के सभी नेता आ गए थे. मुस्लिम और आदिवासी में जंग कराना चाहते थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी को वहां एक वोट नहीं मिलाः हेमलाल मुर्मू
राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी का धन्यवाद ज्ञापन का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में धोखेबाजी का सीरियल चला रहे थे. प्रदीप यादव ने कहा, अपने संकल्प के मुताबिक जाति जनगणना कराए सरकार
राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी का धन्यवाद ज्ञापन
रांचीः झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र संपन्न हो गया. सत्र के अंतिम दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. सदन में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हुई. चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
LIVE FEED
प्रदीप यादव को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया, राजेश कच्छप को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता बनाया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के पत्र से स्पीकर ने सदन को अवगत कराया.
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ.
अनुपूरक बजट पर सरकार की ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का जवाब
समानता से सम्मान आता है. बहनों को 2,500 रु. देकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रतिभा को प्रभावित किया जा रहा है. बहनों को राशि देना है तो स्कॉलशीप के रुप में दें. अगर 2,500 रु. से सम्मान मिलता है तो हर माननीय टीए भत्ता का त्याग करे. उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें. वे सभी ट्रेन या बस से सदन आएंः जयराम महतो
मंईयां सम्मान योजना पर टीका टिप्पणी करना बेमानी. इस योजना को आगे बढ़ाने में विपक्ष को करना चाहिए सहयोगः अमित महतो
अनुपूरक बजट से कई सवाल साफ नहीं हैं. सरकार को बताना चाहिए कि 30 नवंबर तक सरकार के किस विभाग की कितनी राशि खर्च हुई है. जब कर्ज लिया ही नहीं जा रहा है तो 112 करोड़ इस मद में क्यों लिया जा रहा हैः सरयू राय
बांग्लादेशी की पहचान के लिए टॉल फ्री नंबर सरकार जारी करे. लोग सूचना देंगे. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. यहां जमीन, परंपरा और संस्कृति की लूट हो रही हैः नवीन जायसवाल
यह सरकार कुछ नहीं करेगी. सिर्फ 1.36 लाख करोड़ की दुहाई देती रहेगी, साढ़े छह साल में स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना पाई सरकार. हटाई 1985 की नीति. क्यों नहीं 1932 लागू करती सरकारः नवीन जयसवाल
चुनाव में वादा किया गया था कि 3200 रु. प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा. अब 2,400 रु. प्रति क्विंटल धान खरीदा जा रहा है. 200 यूनिट फ्री बिजली की बात कही गई. अब अचानक बिजली दर बढ़ाने की तैयारी हो रही है. गाड़ी का चालान काटकर पैसे बटोरे जा रहे हैं. चालान भी जगह देखकर काटा जा रहा हैः नवीन जायसवाल
राज्यपाल के अभिभाषण में जिक्र है कि सभी महिलाओं को 2500 रु. मंईयां सम्मान योजना की राशि दी जाएगी. टर्म एंड कंडिशन क्यों नहीं बता रही है सरकार. चुनाव के समय 60 लाख के खाते में पैसे डाल दिए. बहुत जल्द यह आंकड़ा 6 लाख हो जाएगा. 450 रु. में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा, यह भी बताना चाहिएः नवीन जयसवाल
हर वर्ष एक लाख नौकरी किसको देगी सरकार. राज्यपाल के अभिभाषण में बताया गया है कि थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को सौ फीसदी नौकरी दी जाएगी. 2013 में यही वादा हेमंत सोरेन ने किया था. 2019 में भी वादा किया था. रघुवर सरकार ने 10 साल के लिए जिला स्तर पर यह व्यवस्था लागू कर दी थी. इससे साफ है कि वर्तमान सरकार आंख में धूल झोंक रही है. यह सरकार किस नियोजन नीति के तहत नौकरी देगी. राज्य में अभी कौन सी नियोजन नीति लागू है. आज भी रघुवर दास वाली नीति लागू है. 1985 का कट ऑफ डेट हैः नवीन जयसवाल
सरकार के द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा जारी
अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू
सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित
मथुरा महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा का मुख्य सचेतक बनाया गया
मैं चाहूंगा कि विपक्ष के साथी परस्पर सहयोग करें. रांची का चंहुमुखी विकास होगाः हेमंत सोरेन
2019 में बनी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही विकास की नींव रखी जा चुकी है. अब बिल्डिंग खड़ा करना हैः हेमंत सोरेन
जब तक गांव स्वावलंबी नहीं बनेंगे तब तक राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहींः हेमंत सोरेन
यह सिर्फ अभिभाषण नहीं बल्कि सरकार का श्वेतपत्र है. इससे स्पष्ट है कि सरकार क्या करना चाहती है - हेमंत सोरेन
राज्यपाल का इस बार का अभिभाषण पूर्व में पढ़े गये अभिभाषणों से छोटा और सबसे दूरदर्शी हैः हेमंत सोरेन
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम हेमंत सोरेन का वक्तव्य
झारखंड आंदोलनकारी परिवारों को 5% आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलना चाहिए - जयराम महतो
इस बार सदन में 12 महिलाएं चुनकर आई हैं. उनकी संख्या 24 करनी हैः कल्पना सोरेन
इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश के दो कारण हैं. पहला कारण है जनता पर भाजपा का ग़ुस्सा. 2019 में जनादेश मिला तो सरकार गिराने का काम किया गया. सीएम को षड्यंत्र के तहत जेल में डाला गया. सौतेली नजर से झारखंड को देखती है केंद्र सरकारः कल्पना सोरेन
अबुआ सरकार अपने हर वादे को पांच वर्षों के भीतर धरातल पर उतारेगीः कल्पना सोरेन
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा है कि सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान का लाभ मिलेगा. इसका अर्थ स्पष्ट करना चाहिए. इसलिए अभिभाषण पर धन्यवाद देना उचित नहीं लगताः सरयू राय
सदन में बार बार असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर सवाल उठाए जा रहें हैं. इससे पता चलता है कि उनका खौफ कैसा था - बाबूलाल मरांडी
1951 की जनगणना के मुताबिक संस्थान 44.66% आदिवासी थे, लेकिन 2011 की जनगणना में आदिवासियों की संख्या घटकर 28% हो गयी है. यह चिंता का विषय है. सरकार को एनआरसी लाना चाहिएः बाबूलाल
बालू की लूट मची है. लोग पीएम आवास नहीं बना पा रहे हैं. सरकार को बालू उठाव फ्री कर देना चाहिएः बाबूलाल
चुनाव के समय वादा किया था कि ₹3200 प्रति क्विंटल धान की खरीद होगी, लेकिन जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक अब 2400 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीद होगीः बाबूलाल
मणिपुर हिंसा की बात करने वालों को चाईबासा के गुदड़ी में जाना चाहिए. वहां सेंदरा हो रहा है. पुलिस ने अपना काम करना छोड़ दिया है. जनता कानून को हाथ में ले रही हैः बाबूलाल मरांडी
भले अंकगणित में बीजेपी पीछे रही है, लेकिन आप सभी को मालूम होना चाहिए कि भाजपा को 33% वोट मिला है, इसकी तुलना में कांग्रेस को 15.56% मिलाः बाबूलाल मरांडी
राज्यपाल के अभिभाषण पर बाबूलाल मरांडी का वक्तव्य
हेमलाल मुर्मू ने चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के खिलाफ असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया. भाजपा विधायक नीरा यादव द्वारा विरोध करने पर स्पीकर ने एक्सपंज करने को कहा. वेल में जाकर भाजपा विधायकों ने जताया विरोध.
यहां के आदिवासी -मूलवासी भाजपा को समझ गये हैं. आने वाले चुनाव में भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगाः हेमलाल
चंपाई सोरेन मेरे छोटे भाई थे, पता नहीं कौन सा भूत लगा कि भाग गए उधर. हम तो बोले थे कि वहां 10 साल रहकर आए हैं, पूरा अनुभव है. लगता है इनको वापस आने में 10 साल लगेगाः हेमलाल
चुनाव के दौरान गोगो दीदी योजना के तहत फार्म भरवाया जा रहा था. इस चुनाव में कमल फूल की पंखुड़ियां तार-तार हो गयीं - हेमलाल
गायबथान को कुरुक्षेत्र बना दिया गया था. बीजेपी के सभी नेता आ गए थे. मुस्लिम और आदिवासी में जंग कराना चाहते थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी को वहां एक वोट नहीं मिलाः हेमलाल मुर्मू
राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी का धन्यवाद ज्ञापन का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में धोखेबाजी का सीरियल चला रहे थे. प्रदीप यादव ने कहा, अपने संकल्प के मुताबिक जाति जनगणना कराए सरकार
राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी का धन्यवाद ज्ञापन