लखनऊ : यूपी का मौसम लगातार बदल रहा है. तापमान में भी लगातार परिवर्तन जारी है. पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 14 से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इससे गर्मी का अहसास होने लगा था. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों हुई बारिश व तेज हवाओं से मौसम में फिर से बदलाव आ गया है. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
तापमान में आएगी गिरावट : न्यूनतम तापमान ज्यादातर जिलों में सामान्य से नीचे चल रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. 24 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 और 27 फरवरी को यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
शुक्रवार को भी साफ रहा मौसम : पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. बारिश नहीं हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
शनिवार को ज्यादातर जिले में मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेंगे. बारिश की संभावना नहीं है. धूप खिलेगी. मौसम से संबंधित कोई भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी नहीं की गई .
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम मे उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. इससे सुबह-शाम ठंड का अहसास बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. 26 व 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के बाद भरत कुंड स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, 17 करोड़ रुपये होंगे खर्च