लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है. सुबह-शाम के समय नम हवाएं चल रहीं हैं. दोपहर के समय में भी बादलों की आवाजाही रह रही है. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को भी यूपी के 31 जिलों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने, बादल गरजने, बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, राज्य में बदले मौसम के चलते अधिकतम तापमान में औसतन 7 डिग्री की कमी आई है.
ये भी पढ़ेंः आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला, मां नहीं सुन पाई चीखने-चिल्लाने की आवाज
इन इलाकों में धूल भरी आंधी, बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट : बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने, बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 19.28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय ठंडी हवाएं चलती रहीं. दिन में आसमान साफ रहे. बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस को सत्ता की धौंस; भाजपा MLC बोले, ACP माफी मांगे नहीं तो योगी से कहकर सस्पेंड करा देंगे
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
ये भी पढ़ेंः मौत का ओवरडोज; प्यार में मिला धोखा तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. तेज रफ्तार हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में मामूली राहत मिलेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः पति बनाना चाहता है अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता है जबरदस्ती
इन जिलों में गुरुवार को हुई बारिश, सुबह-शाम चल रहीं ठंडी हवाएं
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से मौसम बदला हुआ है. कई जिलों में हल्की बारिश हुई और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं. आज भी कई जगहों में बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को उन्नाव, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, औरैया, सुलतानपुर, रायबरेली में पानी बरसा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी रोड शो के जरिए बनारस से साधेंगे पूरा भारत, खुले चौराहे से भीड़ को संबोधित भी करेंगे