ETV Bharat / state

लापता कारोबारी की सिर कटी लाश बरामद, पुलिस आज करेगी दोस्ती में विश्वासघात का राजफाश - Murder in VARANASI - MURDER IN VARANASI

वाराणसी के लापता व्यापारी दावर बेग की हत्या (Businessman murdered in Varanasi) का राज पुलिस ने जान लिया है. व्यापारी की सिर कटी लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

दावर बेग. फाइल फोटो
दावर बेग. फाइल फोटो (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 12:21 PM IST

वाराणसी : नई सड़क के रहने वाले लापता प्लास्टिक व्यापारी दावर बेग (55 वर्ष) की सिर कटी लाश गुरुवार की रात वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर नरायनपुर में सड़क किनारे मिली थी. इसके बाद सक्रिय हुई एसओजी ने व्यापारी के अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझाने में बिहार निवासी एक शख्स को दबोचा है. पुलिस के अनुसार व्यापारी के परिजनों से मोटी रकम ऐंठने के लिए करीबी दोस्त ने अपहरण किया था. हालांकि बाद में राज खुलने के डर से हत्या कर दी गई और सिर व धड़ अलग- अलग क्षेत्रों में फेंक दिए थे.

पुलिस के अनुसार काजीपुरा कलां, कालीमहल निवासी जावेद अहमद की तहरीर पर लक्सा थाने में व्यापारी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. जावेद ने पुलिस को बताया था कि उनके बड़े भाई दावर बेग बीते सात मई की शाम नई सड़क स्थित अपनी दुकान से बाइक से माल के सिलसिले में पड़ाव जा रहे थे. काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आए तो उनके दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई. रात एक बजे उनके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगे. खोजबीन के क्रम में 10 मई को दावर बेग की बाइक मुगलसराय में लावारिस हालत में मिली. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा.

एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया. उसकी निशानदेही पर दावर बेग की सिर कटी लाश बरामद की गई. परिजनों ने कपड़ों और जेब से मिली आईडी की मदद से शव की पहचान की. हिरासत में लिए गए आरोपी के अनुसार धारदार हथियार से हत्या करने के बाद सिर काट कर गंगा में और धड़ को नरायनपुर क्षेत्र में फेंक दिया था.

पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि सीमेंट व्यापारी साजिद अली और दावर बेग लंबे अरसे से एक-दूसरे से परिचित और करीबी थे. दोनों को सात मई की शाम आखिरी बार पड़ाव में एक साथ देखा गया था. साजिद से पूछताछ की तैयारी चल ही रही थी, लेकिन उसने नौ मई की दोपहर खुदकुशी कर ली. जांच में सामने आया कि साजिद अली ने ही दावर के परिजनों से रुपय ऐंठने के लिए वारदात की साजिश रची थी. इसके लिए उसने भाड़े पर बिहार निवासी एक शख्स को तैयार किया था. इसी बीच किसी कारणवश साजिद ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपी ने राज छुपाने के उद्देश्य से दावर बेग की हत्या कर दी. जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में गाड़ी की बकाया किश्तें मांगना फाइनेंस कर्मचारी को पड़ा महंगा, सरे आम गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : लूटपाट और महिला संग जबरदस्ती में फेल होने पर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी : नई सड़क के रहने वाले लापता प्लास्टिक व्यापारी दावर बेग (55 वर्ष) की सिर कटी लाश गुरुवार की रात वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर नरायनपुर में सड़क किनारे मिली थी. इसके बाद सक्रिय हुई एसओजी ने व्यापारी के अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझाने में बिहार निवासी एक शख्स को दबोचा है. पुलिस के अनुसार व्यापारी के परिजनों से मोटी रकम ऐंठने के लिए करीबी दोस्त ने अपहरण किया था. हालांकि बाद में राज खुलने के डर से हत्या कर दी गई और सिर व धड़ अलग- अलग क्षेत्रों में फेंक दिए थे.

पुलिस के अनुसार काजीपुरा कलां, कालीमहल निवासी जावेद अहमद की तहरीर पर लक्सा थाने में व्यापारी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. जावेद ने पुलिस को बताया था कि उनके बड़े भाई दावर बेग बीते सात मई की शाम नई सड़क स्थित अपनी दुकान से बाइक से माल के सिलसिले में पड़ाव जा रहे थे. काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आए तो उनके दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई. रात एक बजे उनके दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगे. खोजबीन के क्रम में 10 मई को दावर बेग की बाइक मुगलसराय में लावारिस हालत में मिली. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा.

एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया. उसकी निशानदेही पर दावर बेग की सिर कटी लाश बरामद की गई. परिजनों ने कपड़ों और जेब से मिली आईडी की मदद से शव की पहचान की. हिरासत में लिए गए आरोपी के अनुसार धारदार हथियार से हत्या करने के बाद सिर काट कर गंगा में और धड़ को नरायनपुर क्षेत्र में फेंक दिया था.

पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि सीमेंट व्यापारी साजिद अली और दावर बेग लंबे अरसे से एक-दूसरे से परिचित और करीबी थे. दोनों को सात मई की शाम आखिरी बार पड़ाव में एक साथ देखा गया था. साजिद से पूछताछ की तैयारी चल ही रही थी, लेकिन उसने नौ मई की दोपहर खुदकुशी कर ली. जांच में सामने आया कि साजिद अली ने ही दावर के परिजनों से रुपय ऐंठने के लिए वारदात की साजिश रची थी. इसके लिए उसने भाड़े पर बिहार निवासी एक शख्स को तैयार किया था. इसी बीच किसी कारणवश साजिद ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपी ने राज छुपाने के उद्देश्य से दावर बेग की हत्या कर दी. जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में गाड़ी की बकाया किश्तें मांगना फाइनेंस कर्मचारी को पड़ा महंगा, सरे आम गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : लूटपाट और महिला संग जबरदस्ती में फेल होने पर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.