वाराणसी : जिले के चौबेपुर थानाक्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने 4 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. जिससे बच्ची लहुलुहान होकर सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बताया जा रहा है कि वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में 4 साल की बच्ची काव्या अपने कांस्टेबल पिता करन गुप्ता के साथ चौबेपुर से पांडेयपुर आने के लिए सड़क पर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बच्ची 60 मीटर दूर जा गिरी. घटना के बाद बाइक सवार घायल बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने बच्ची को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि काव्या पिता के साथ सड़क पर बस पकड़ने के लिए खड़ी है, तभी वो अचानक से सड़क पर आ गई और तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाने पर तैनात कांस्टेबल करन गुप्ता अपने परिवार के साथ अपने भाई पांडेयपुर में रहने वाले और थाना लालपुर-पांडेयपुर में तैनात एसआई संतोष कुमार गुप्ता के घर जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे.
करन के साथ उसकी बेटी काव्या भी सड़क किनारे खड़ी थी, जबकि बेटा और पत्नी दूसरी तरफ थी. तभी बच्ची अपनी मां के पास जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पुलिस अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : अमरोहा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप