लखनऊ: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक आवेदन को स्वीकार किया गया है. शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक की ओर से पत्र जारी कर समय सारणी की घोषणा की गई है.
प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया था जिसमें दुर्बल वर्ग के छात्रों के प्रवेश की समय सारणी तय की गई थी. इसके तहत प्रथम चरण में पहली से 19 दिसंबर के बीच आवेदन किया जाना था. 20 से 23 दिसंबर तक इन आवेदनों की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को करना था. इस बार कुल 1,32,446 आवेदन आए, जिसमें से 1,02058 आवेदनों को स्वीकार किया गया है. जिसमें से 71,381 आवेदनों को विद्यालय अलॉट कर दिए गए हैं.
महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहला अलॉटमेंट जारी होने के बाद जिन अभिभावकों के बच्चों के नाम सूची में आ गए हैं, उन्हें 27 दिसंबर तक संबंधित विद्यालयों में जाकर एडमिशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. विद्यालय अगर बच्चों के नाम सूची में आने के बाद भी प्रवेश देने से इनकार करते हैं, तो तत्कार ऐसे स्कूलों की सूचना संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दी जाए.
उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. 20 जनवरी से 23 जनवरी तक सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदनों का सत्यापन करेंगे तथा 24 जनवरी को दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग इस साल 31 मार्च 2025 तक आरटीई के तहत होने वाले सभी एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा.
ये भी पढ़ेंः 'रामायण' और 'लक्ष्मी' वाले बयान पर कुमार विश्वास ने दी सफाई; फिर बोले- बच्चों को जरूर पढ़ाएं रामचरितमानस-महाभारत