लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंडक जारी है. सुबह व शाम के समय ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. पिछले दो दिन से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई लेकिन, बादल छाए रहने तथा ठंडी हवाओं के चलने से ठंडक से प्रदेशवासियों को ज्यादा राहत नहीं मिली है.
ऐसे में माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान एक बार फिर लौट आया है. क्योंकि, बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ पश्चिमी और पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इससे उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार से पश्चिम विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से हल्की बारिश का सिलसिला अब थम जाएगा. सुबह व शाम कोहरे में वृद्धि होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने से ठंडक में और अधिक वृद्धि हो सकती है.
यूपी के 7 जिलों में हुई बारिश: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को प्रयागराज में सबसे अधिक बारिश 4.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, रायबरेली, बस्ती, वाराणसी जिले में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
यूपी के 65 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में मौसम विभाग ने घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ में आज का मौसम: लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा. दिन में भी कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही. सुबह-शाम ठंडी हवाओं के चलने और घना कोहरा छाए रहने से लोग ठंडक से बेहाल दिखे. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा शहर रहा सबसे ठंडा: रविवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान अयोध्या जिले में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. आइसोलेटेड स्थान पर अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, जिससे बारिश की संभावना नहीं है. आने वाले दो-तीन दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति से पहले UP में बारिश-बिजली और घने कोहरे का अलर्ट, पढ़िए कैसा रहेगा मौसम