प्रयागराज: जिले में पुलिस ने रिटायर आईपीएस अधिकारी के साथ 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पूर्व आईपीएस की पत्नी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रिटायर आईपीएस रामेंद्र विक्रम सिंह के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने फर्जी दस्तखत और दस्तावेजों के सहारे सोसायटी और धन हड़पने का आरोप लगाया है. शिवकुटी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रामनेंद्र विक्रम सिंह की पत्नी उमा सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है, कि उनके पति फर्जी दस्तावेजों के सहारे हेरफेर कर उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनकी शिकायत के मुताबिक वो बलराम शैक्षिक एवं समाज सुधार समिति सिरहरी मेजा प्रयाजराज की सचिव और मैनेजर भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है, कि रामेंद्र विक्रम सिंह ने अपने 16 साथियों के साथ मिलकर बेईमानी करने के लिए पीड़िता के फर्जी दस्तावेज बनाकर जालसाजी की है.
पत्नी ने रामेंद्र विक्रम पर आरोप लगाया है, कि अलग- अलग सालों के लिए सोसायटी के सामान्य निकाय के सदस्यों की एक लिस्ट बनाई है. जिसमें, पीड़िता के फर्जी दस्तखत के अलावा 16 सदस्यों के साथ साजिश करके फर्जी दस्तावेज बनाकर सहायक रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेज जमा कर दिया. जिसके जरिये संस्था से फर्जी पदाधिकारी बताकर पदाधिकारियों को धोखा देने और संस्था के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा : इन्हीं आरोपों के साथ पीड़िता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस दर्ज करवाने की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जांच के बाद रिटायर आईपीएस समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शिवकुटी थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में रिटायर आईपीएस रामेंद्र विक्रम सिंह के साथ ही 16 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें ममता, सावित्री सिंह, राधा,सुरेश मिश्रा, प्रदीप भट्टाचार्या, रवींद्र सिंह, डॉ. श्री प्रकाश पांडेय,डॉ हृदयांचल शुक्ला, नीतू तिवारी,अब्दुल रहमान,परमानंद पांडेय, संजय तिवारी,परमात्मानंद पांडेय और वीरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.