लखनऊ: पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन 30 और 31 अगस्त को विशेष ट्रेन संचालित करेगा. ये परीक्षा स्पेशल लखनऊ से मुरादाबाद और लखनऊ से वाराणसी के बीच संचालित होगी. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक 04269 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात 8.30 बजे चलकर सुबह 4.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली में रुकेगी, जबकि 04270 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 7.20 बजे चलकर रात 2.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. ऐसे ही 04271 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे चलकर रात सवा दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगेंगे. ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में एक से तीन सितंबर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से मिलेगी सिटी बसों में फ्री यात्रा : ट्रेन से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर सिटी बसों की व्यवस्था होगी. सिटी बसों में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाकर नि:शुल्क सफर कराया जाएगा. सिटी बसों में नि:शुल्क सफर करने की सुविधा की मंजूरी दी गई है. क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से बसों की सेवाएं लगातार संचालित की जाएंगी. इन सेवाओं में साधारण बसों से लेकर एसी बसें भी शामिल हैं. सभी बसों में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिखाकर सफर कर सकेंगे. सभी परिचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षार्थियों को जीरो मूल्य का टिकट दिया जाएगा.
एक सितंबर तक अभ्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा : सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे और पांचवे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को होगी. परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त में यात्रा मिलेगी. परीक्षार्थी परीक्षा की तारीख के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक प्रदेश भर में रोडवेज बसों में प्रवेश पत्र दिखाकर फ्री सफर कर सकेंगे.
पहली को चलेगी अमृतसर पटना साहिब स्पेशल : उत्तर रेलवे प्रशासन अमृतसर से पटना वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 04670 अमृतसर जंक्शन पटना साहिब स्पेशल अमृतसर से पहली सितम्बर को सुबह 9.40 बजे चलकर सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11.55 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. यहां से सुल्तानपुर, वाराणसी होते हुए अगली सुबह 10 बजे पटना साहिब पहुंच जाएगी. वापसी में 04669 पटना साहिब अमृतसर स्पेशल छह सितम्बर को पटना साहिब से सुबह सात बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे चारबाग स्टेशन पर पहुंचेगी. अगली सुबह 9.30 बजे ट्रेन अमृतसर पहुंचेगी.