नई दिल्ली/नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 32 केंद्रों पर शनिवार को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली. इस दौरान कई केन्द्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा देते कई मुन्ना भाई हिरासत में लिए गए. वहीं, ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली के एक परीक्षा केंद्र पर एक युवक दीवार फांदकर घुस गया. आनन-फानन में पुलिस वाले उसे पकड़ कर थाने ले गए. पूछताछ में उसने बताया कि वह इसी स्कूल में पढ़ता है. बॉल दीवार के अंदर आने पर वह उसे लेने के लिए आ गया था.
साल्वर गिरोह की तलाश में एसटीएफ व पुलिस: जिले में परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे. परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कक्षा में प्रवेश लेने से पहले अभ्यार्थियों को बायोमेट्रिक परीक्षण से गुजरना पड़ा. व्यवस्था को संभालने के लिए लोकल पुलिस के अलावा पीएसी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा सहायकों की ड्यूटी लगाई गई. सभी केन्द्रों पर तय समय पर परीक्षा शुरू हुई.
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से नोएडा के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके अलावे, तीनों जोन के डीसीपी व एसीपी भी अपने अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करते दिखाई दिए. वहीं एसटीएफ के अलावा एलआईयू सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास सादे कपड़ों में साल्वर गैंग की तलाश में जुटी रही.
जनपद के 32 केंद्रों पर पहली पाली में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 14963 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 829 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा. परीक्षा के नोडल अधिकारी विनय कुमार झा ने बताया कि जिले के 32 केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा हुई. जिसमें 15792 अभ्यर्थियों में से 14963 उपस्थित रहे. हर केंद्र पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए काफी पुलिस बल मौजूद रहा.
- ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा- एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही BJP
परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी: कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्र पत्र काफी सरल रहा. तय पैटर्न के हिसाब से ही प्रश्न पत्र आया. सामान्य ज्ञान के प्रश्र हाल ही में घटित हुई घटनाओं के साथ अन्य समसामयिक मुद्दों पर रहे. वहीं, एटा से परीक्षा देने आए अंकित शर्मा ने बताया कि पिछले कई महीनों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था. प्रश्नपत्र में आये तर्क शक्ति के प्रश्नों को समझने में काफी कठिनाई हुई है. वहीं निखिल कुमार ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्नों को हल करना भारी पड़ गया, क्योंकि प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगने के कारण परीक्षा के लिए तय समय कम पड़ गया. वहीं बुलंदशहर निवासी मनीष ने बताया कि तर्क घटकों सहित चुनौतीपूर्ण मानसिक योग्यता के 10 से अधिक आये प्रश्नों के चलते काफी समस्या हुई है.