लखनऊ: आगामी 23 अगस्त से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की पुनः परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अभ्यर्थियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई फैसले ले रही है. इसी क्रम में शनिवार को बोर्ड ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए यूपीपीआरपीबी ने केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी लगाने का निर्णय लिया है. संबंधित एजेंसी को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.
यूपी पुलिस भर्ती की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 'आगामी UP पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में, अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर Time Management के लिए, UPPRPB के द्वारा, सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (Wall Clock) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. संबंधित एजेंसी को इसके लिए उचित निर्देश दिये गए हैं. UPPRPB सभी परीक्षाओं के शुचिता पुर्ण संपादन के लिए प्रतिबद्ध है'
23 अगस्त से शुरू होगी पुनःपरीक्षा
परीक्षा केंद्रों में घड़ी की सुविधा होने पर अब अभ्यर्थी कलाई घड़ी नहीं ले जा सकेंगे. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी. इसका समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
67 जिलों के 1174 केंद्रों में होगी परीक्षा
23 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों में आयोजित होगी. सबसे अधिक लखनऊ में 81 और वाराणसी में 80 केंद्र बनाए गए है. किसी अभ्यर्थी को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर के दायरे में ही सभी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 4,82,112 अभ्यर्थी शामिल होंगे.