मेरठ : नौचंदी इलाके की प्रीत विहार कालोनी में 18 महीने की मासूम को कार ने कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी वाहन समेत फरार हो गया. बच्ची अपने घर से खेलते-खेलते घुटनों के बल सड़क पर पहुंच गई थी. चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
नौचंदी के प्रीत विहार कालोनी में अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है. अभिषेक एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर हैं. शनिवार को वह नर्सिंग होम में ड्यूटी पर थे. पत्नी गुड्डन घर के अंदर काम कर रही थी. इस बीच उनकी 18 महीने की बेटी तनिष्का घर के आंगन से खेलते-खेलते घुटनों के बल चलकर सड़क पर पहुंच गई.
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान धागा फैक्ट्री के मालिक संजय गुप्ता अपनी कार से गुजर रहे थे. कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. कार ने बेकाबू होकर मासूम को कुचल दिया. पहिया बच्ची के गर्दन के ऊपर से गुजर जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि संजय गुप्ता तेजी से कार चला रहे थे. हादसे के बाद वह मौके पर रुके नहीं, बल्कि कार की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए. रिहायशी कालोनी में फैक्ट्री संचालित हो रही है. फैक्ट्री से सामान लेकर वाहन भी आते-जाते रहते हैं. इसी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. परिवार के लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे.
घटना की सूचना पर नौचंदी थाने के प्रभारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्होंने परिवार के लोगों को शांत कराया. नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर महेश राठौर के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. कार चालक की पहचान हो चुकी है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : हापुड़ में बस ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की; नाराज परिजनों ने बस में तोड़फोड़ की, आरोपी हिरासत में