लखनऊ : मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशभरी गांव में नौ मई को युवक की हत्या मामले की सच्चाई पुलिस के सामने आ गई है. घटना के पीछे का कारण प्रेम संबंध था. पत्नी ने ही अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. पत्नी ने खाने खाते समय पति की दाल में नींद की गोली मिला दी थीं. पति के बेसुध होने पर दोनों प्रेमियों को बुलाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करा दी. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशभरी गांव में रहने वाला प्रदीप रैदास (35) जेहटा रोड स्थित सक्सेना इंटर कॉलेज में कुक था. वह पत्नी रेखा और बच्चों के साथ रहता था. रेखा की नजदीकियां पड़ोसी राजू और गांव के सोनू से बढ़ गईं. प्रदीप और उसके पिता को इसकी जानकरी हुई तो विवाद बढ़ गया.
इसके बाद पत्नी ने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. डीसीपी के अनुसार योजना के मुताबिक राजू ने नींद की गोलियां लाकर रेखा को दीं. इसके बाद रेखा ने रात में खाना खाते समय नींद की गोलियां प्रदीप की दाल में मिला थीं. दाल खाने के कुछ देर बाद ही प्रदीप बेसुध हो गया. इसके बाद रेखा ने घर के बाहर मौजूद राजू और सोनू के लिए दरवाजा खोल दिया. इसके बाद सोनू ने प्रदीप के पैर पकड़ लिए और राजू ने कुल्हाड़ी से कई वार करके प्रदीप को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान रेखा सामने ही खड़ी थी.
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रदीप की पत्नी रेखा के प्रेमी राजू और सोनू ने पूछताछ में कुबूल किया कि हम लोगों का प्रदीप की पत्नी रेखा से करीब 5 से 6 महीने से प्रेम संबंध था. हम दोनों प्रदीप के घर चोरी-छिपे आते-जाते थे. इस बात की प्रदीप और उसके पिता को जानकारी हो गई थी. इसके बाद प्रदीप की पत्नी और हम लोगों ने योजना बनाई कि प्रदीप को रास्ते से हटा दिया जाए. फिलहाल रेखा, राजू और सोनू तीनों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी का गला रेत कर पति फरार, घर में मिला खून से लथपथ शव
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मर्डर: बेटे ने 70 साल की मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, ये थी वजह