गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में सीएम योगी के शहर गोरखपुर में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. यहां पर 9 बजे तक 12.99 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं नें मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां शाम 6 बजे तक 54.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
![गोरखपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/21607601_gorakhpur.jpg)
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना मतदान गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के कन्या प्राथमिक पाठशाला में सुबह 7:00 बजे किया. बूथ पर उन्होंने सबसे पहले मतदाता के रूप में मतदान किया. ऐसा उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी किया था. जब वह अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचकर पहले मतदाता के रूप में मतदान किए थे.
11 बजे तक गोरखपुर में 26.64 फीसद मतदान: गोरखपुर में मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक 26.64 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
एक बजे तक 37.39 फीसद मतदान: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में दोपहर एक बजे तक 37.39 फीसद मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान को लेकर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर रखी है. सुरक्षा से लेकर के मतदान कर्मियों की तैनाती समस्त बूथों पर की जा चुकी है. गोरखपुर में कड़ा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला और सपा गठबंधन की प्रत्याशी काजल निषाद के बीच ही देखा जा रहा है.
![गोरखपुर में कितने मतदाता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/21607601_gorakhpur1.jpg)
दोपहर 3 बजे तक जानिए गोरखपुर में कितना हुआ मतदान: गोरखपुर में दोपहर 3 बजे तक 44.69 फीसद मतदाता वोट डाल चुके हैं. प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर सीएम योगी ने मतदान किया. पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र को साकार करते हुए उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन किया.
झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित मतदान केंद्र पर सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मतदान के लिए सुबह 7 बजे पहुंचे थे. मतदान करने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मीडिया कर्मियों को संबोधित किया और सातवें चरण की सभी संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की अपील की.
ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?
ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर
ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें
ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज