ETV Bharat / state

घोसी Voting Updates; 54.60 फीसदी मतदान, टफ फाइट में घिरे कैबिनेट मंत्री राजभर के बेटे - UP Lok Sabha Election 2024 - UP LOK SABHA ELECTION 2024

आखिरी चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें घोसी लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि, यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं.

Etv Bharat
घोसी लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:35 PM IST

मऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान थोड़ा धीमा चल रहा है. यहां अभी तक कम मतदाता ही घर से निकले हैं, जिसके चलते शुरुआती दो घंटे में महज 10.32 फीसद मतदान ही हुआ है. दोपहर 3 बजे की बात करें तो घोसी में 44.82 फीसद मतदान हुआ. जबकि शाम 6 बजे तक 54.60 फीसदी मतदान हुआ.

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मतदान की अपील की. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने गांव काझा खुर्द आकर गांववालों, परिवारजनों तथा शुभचिंतकों के साथ मिलकर मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए मताधिकार का प्रयोग किया. कहा कि गांव में आकर मतदान करना बहुत अच्छा लगा और प्रेरणादायक भी रहा. कहा कि नौकरी के दौरान गांव से बाहर गुजरात, दिल्ली में रहने का मौका मिला और वहीं पर मतदान भी किया. अब गांव में आकर अपनों के बीच इस बार मतदान किया

मतदान के लिए जाने से पहले ओपी राजभर ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया.
मतदान के लिए जाने से पहले ओपी राजभर ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

घोसी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. 9 बजे तक 10.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की.

घोसी लोकसभा सीट पर कितने मतदाता.
घोसी लोकसभा सीट पर कितने मतदाता. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

घोसी सीट पर काफी धीमा मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक मात्र 38.30 फीसद मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि आखिरी चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें घोसी लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि, यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं.

घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन पर सीधा मुकाबला है. एनडीए ने जहां ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को यह सीट दी है. वहीं इंडी गठबंधन से इस सीट पर सपा चुनाव मैदान में है. बसपा भी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

मऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान थोड़ा धीमा चल रहा है. यहां अभी तक कम मतदाता ही घर से निकले हैं, जिसके चलते शुरुआती दो घंटे में महज 10.32 फीसद मतदान ही हुआ है. दोपहर 3 बजे की बात करें तो घोसी में 44.82 फीसद मतदान हुआ. जबकि शाम 6 बजे तक 54.60 फीसदी मतदान हुआ.

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मतदान की अपील की. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने गांव काझा खुर्द आकर गांववालों, परिवारजनों तथा शुभचिंतकों के साथ मिलकर मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए मताधिकार का प्रयोग किया. कहा कि गांव में आकर मतदान करना बहुत अच्छा लगा और प्रेरणादायक भी रहा. कहा कि नौकरी के दौरान गांव से बाहर गुजरात, दिल्ली में रहने का मौका मिला और वहीं पर मतदान भी किया. अब गांव में आकर अपनों के बीच इस बार मतदान किया

मतदान के लिए जाने से पहले ओपी राजभर ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया.
मतदान के लिए जाने से पहले ओपी राजभर ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

घोसी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. 9 बजे तक 10.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यूपी की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की.

घोसी लोकसभा सीट पर कितने मतदाता.
घोसी लोकसभा सीट पर कितने मतदाता. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

घोसी सीट पर काफी धीमा मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक मात्र 38.30 फीसद मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि आखिरी चरण में घोसी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें घोसी लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि, यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं.

घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन पर सीधा मुकाबला है. एनडीए ने जहां ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को यह सीट दी है. वहीं इंडी गठबंधन से इस सीट पर सपा चुनाव मैदान में है. बसपा भी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.