ETV Bharat / state

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत - Kannauj accident - KANNAUJ ACCIDENT

नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई. हादस के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों के क्रेन की मदद से रोड के किनारे कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कन्नौज में दो ट्रकों की टक्कर में कई लोगों की जान चली गई.
कन्नौज में दो ट्रकों की टक्कर में कई लोगों की जान चली गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 11:38 AM IST

कन्नौज : जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़े एक ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. मरने वालों में 3 अमेठी के जबकि एक जौनपुर का था.

नेशनल हाईवे 34 पर गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के जुनेदपुर कट के पास सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान तेजी से आए दूसरे ट्रक की इस वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया. पुलिस के अनुसार मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शवों की शिनाख्त की गई.

मरने वालों में जौनपुर मछलीशहर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह, अमेठी के ही जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार शामिल हैं. वहीं हादसे में दूसरे ट्रक पर सवार जौनपुर का पवन कुमार घायल है. हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जानकारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : यहां रहते हैं सांपों के 'भगवान', मंदिर में आते ही बेअसर हो जाता है जहर, पढ़िए रायबरेली के इस धाम की पूरी कहानी

कन्नौज : जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़े एक ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. मरने वालों में 3 अमेठी के जबकि एक जौनपुर का था.

नेशनल हाईवे 34 पर गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के जुनेदपुर कट के पास सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान तेजी से आए दूसरे ट्रक की इस वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया. पुलिस के अनुसार मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शवों की शिनाख्त की गई.

मरने वालों में जौनपुर मछलीशहर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह, अमेठी के ही जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार शामिल हैं. वहीं हादसे में दूसरे ट्रक पर सवार जौनपुर का पवन कुमार घायल है. हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जानकारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : यहां रहते हैं सांपों के 'भगवान', मंदिर में आते ही बेअसर हो जाता है जहर, पढ़िए रायबरेली के इस धाम की पूरी कहानी

Last Updated : Aug 9, 2024, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.