मेरठ: यूपी के मेरठ जिले के एक चर्चित स्कूल की महिला स्टाफ ने टीचर पर छेड़छाड़ करने और रेप के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि टीचर उसे अश्लील मैसेज करता है. यही नही कॉलेज में उसने उसके साथ रेप का प्रयास भी किया.
महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी रोहित सजवाण से की है. एसएसपी ने थानेदार को मामले की जांच करके उचिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कॉलेज का है. यहां के टीचर पर महिला स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला ने आरोप लगाया है कि टीचर ने पहले उसे अश्लील मैसेज किए और जब उसने मैसेज का विरोध किया तो उसने रेप का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो टीचर ने घटना के बारे में किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी.
महिला का आरोप है कि टीचर का एक जिम भी है. महिला ने इसकी शिकायत थाना नौचन्दी में भी की. वहां पर टीचर के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस पर महिला मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी रोहित सजवाण से मिली. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने थाना नौचन्दी को जांच के आदेश दिए हैं. वही महिला को भी जांच के आधार पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः खुद से मांग भरकर प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी के जेल जाने से डिप्रेशन में थी, प्रेमियों के बीच परिवार बना दीवार