दौसा. जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 15 मामले दर्ज है. इसी प्रकार जलजीवन मिशन योजना के तहत लगे नलकूप की चोरी के मामले में दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.
मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बालाजी थाने के पास स्थित मीन भगवान के पीछे हैलीपेड पर एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली थी. इस दौरान एएसआई मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर हैलीपेड पर घूम रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. आरोपी के पास 38 बोर का एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया. इस पर आरोपी सचिन जाटव (35) पुत्र मुरारीलाल जाटव निवासी हनुमानगढ़ फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन का यूपी में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं. ऐसे में आरोपी द्वारा मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूमने के कारणों की जांच की जा रही है.
चोरी के दो आरोपी भी किए गिरफ्तार: जिले की बैजूपाड़ा थाना पुलिस ने भी बुधवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे ट्यूबवेल की चोरी के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पवन (19) पुत्र जगदीश प्रजापत और अपेश (20) पुत्र प्रह्लाद सैनी निवासी रानापाड़ के खिलाफ जल जीवन मिशन में लगे ट्यूबवेल चोरी का मामला दर्ज हुआ था. इस पर आरोपियों के घरों पर दबिश दी तो आरोपी घरों से फरार हो गए. तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया.