मिर्जापुर : मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में शाहपुर चौसा गांव में जनसभा करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को जमकर घेरा. कहा कि यूपी के सभी 9 सीटों पर बीजेपी गठबंधन जीतने जा रहा है. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी है.
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव के बयान कि, अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी, विचारवंशी अभी भी हैं, पर कहा कि वे बौखला गए हैं. हार की हताशा में डूब गए हैं. कहा-सपा का सूर्य अस्त हो रहा है, जहाज डूब रहा है. अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मिल जाए. इसके लिए उन्हें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क करना पड़ेगा. लेकिन शर्त रहेगी कि कोई अपराधी, कोई कोई माफिया, कोई दंगाई, कोई भ्रष्टाचारी नहीं लिया जाएगा. कहा कि समाजवादी पार्टी का न वर्तमान है, न भविष्य. वह समाप्तवादी पार्टी है.
केशव ने अखिलेश पर लगातार हमला बोला. कहा कि सपा के सरकार में बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. हम छात्रों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव और महाराष्ट्र-झारखंड के चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उपचुनाव में एनडीए गठबंधन भारी अंतर से जीतने जा रहा है. साइकिल पंचर हो चुकी है. महाराष्ट्र और झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
केशव ने कहा कि पहले सैफई में खजाना भरा जाता था. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है. प्रयागराज में छात्र आंदोलनरत थे. उनकी जो मांग थी, उसका समर्थन मैंने भी किया था. हम छात्रों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.
पीएम और पार्टी का नारा-एक हैं तो सेफ हैं, सबका साथ, सबका विकास
प्रयागराज में डिप्टी सीएम ने कहाकि भाजपा और पीएम का नारा है-सबका साथ सबका विकास,एक हैं तो सेफ हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के नारे से दूरी बना ली है. हालांकि डिप्टी सीएम ने यह भी कहाकि मुख्यमंत्री हमारे भी मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही उन्होंने बंटोगे तो कटोगे के नारे को पार्टी का नारा नहीं बताया है. बल्कि कहा कि बंटोगे तो कटोगे का नारा मीडिया की वजह से बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. अखिलेश यादव द्वारा डिप्टी को सीएम योगी के लिए सुरंग खोदने वाला बताने के बयान के जवाब में केशव प्रसाद मौर्या ने कहाकि वो समाजवादी पार्टी के लिए पाताल की गहराई तक वाला कुंआ खोद रहे हैं. जिससे कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाया जा सके. कहा कि सपा की नाव में बहुत बड़ा छेद हो गया है और डूबने जा रही है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: अमरोहा में किसान संगठन के शिविर में बालाओं ने लगाए ठुमके, हुआ विवाद