ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: मीरापुर के 52 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग, सपा ने चुनाव आयोग के सामने रखी मांग

पुलिस अधिकारियों के नाम देते हुए निलंबित करने की भी मांग उठाई.

यूपी मीरापुर उपचुनाव.
यूपी मीरापुर उपचुनाव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 9:18 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पुनर्मतदान की मांग की है. आरोप लगाया कि क्षेत्र के 52 बूथों पर मतदान में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसके चलते वहां पुनर्मतदान कराना आवश्यक है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

पाल ने पुलिस अधिकारियों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना ककरौली के थानाध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिवाल्वर तानकर मतदाताओं को मतदान करने से रोका और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, उसकी सेवाएं समाप्त की जाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

ज्ञापन में आरोपित पुलिस कर्मियों के नामों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कस्बा इंचार्ज वीरेन्द्र, पुलिस थानाध्यक्ष कुतुबशेर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, एसआई अनिल कुमार तोमर, पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कसाना, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और बुलंदशहर के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

समाजवादी पार्टी ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इससे भारत निर्वाचन आयोग की साख पर आंच आ सकती है. यह ज्ञापन पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र, और राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

असीम अरुण बोले- करहल मर्डर के लिए सपा के गुंडे जिम्मेदार: सोनभद्र में जनजातीय गौरव दिवस पर पहुंचे यूपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि करहल की घटना गंभीर है. इसे समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा अंजाम दिया गया है. एक अनुसूचित समाज की युवती के ऊपर दबाव बनाया गया, प्रताड़ित किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट मत दो. युवती ने बात नहीं मानी तो उसके साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई. ऐसी राजनीतिक पार्टी जो इस हद तक जा सकती है. जनता ने ऐसे लोगों को सिरे से नकारा है, भविष्य में भी नकारेंगे. समाजवादी पार्टी भूल गई है कि यह योगी का सेवा काल चल रहा है. जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की जाएगी. कार्यक्रम में उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वन राज्य मंत्री डाक्टर अरुण कुमार भी मौजूद थे.

यूपी मीरापुर उपचुनाव. (Video Credit; ETV Bharat)

लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले-उपचुनाव में 7 सीटें भाजपा को, मंत्री सोमेन्द्र तोमर का दावा सभी 9 सीटें जीतेंगे: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यूपी उपचुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है कि 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी, उन्होंने इस उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले लिटमस टेस्ट बताया. वहीं प्रदेश के मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सपा वाले षड्यंत्र करते हैं. जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है.दोनों नेता एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जिस तरह से यूपी में 2017 से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं, 9 विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास पर मुहर लगाने का काम किया है. कहा कि बीते दिन हुए उपचुनाव के दौरान जिस तरह के वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा साझा किए गए, अगर उस पूरी वीडियो की अगर सच्चाई दिखाई जाती तो सभी जानते कि पहले पुलिस पर पथराव हुआ. मंत्री तोमर का दावा है कि 9 में से 9 सीटें एनडीए गठबंधन जीत रहा है.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी के करहल में वोटिंग के दिन दलित युवती की हत्या; परिजनों का आरोप-भाजपा को वोट देने के लिए कहती थी, इसलिए सपा समर्थकों ने मार डाला

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पुनर्मतदान की मांग की है. आरोप लगाया कि क्षेत्र के 52 बूथों पर मतदान में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसके चलते वहां पुनर्मतदान कराना आवश्यक है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

पाल ने पुलिस अधिकारियों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना ककरौली के थानाध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिवाल्वर तानकर मतदाताओं को मतदान करने से रोका और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, उसकी सेवाएं समाप्त की जाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

ज्ञापन में आरोपित पुलिस कर्मियों के नामों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कस्बा इंचार्ज वीरेन्द्र, पुलिस थानाध्यक्ष कुतुबशेर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, एसआई अनिल कुमार तोमर, पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कसाना, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और बुलंदशहर के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

समाजवादी पार्टी ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इससे भारत निर्वाचन आयोग की साख पर आंच आ सकती है. यह ज्ञापन पार्टी के वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र, और राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)

असीम अरुण बोले- करहल मर्डर के लिए सपा के गुंडे जिम्मेदार: सोनभद्र में जनजातीय गौरव दिवस पर पहुंचे यूपी सरकार में समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि करहल की घटना गंभीर है. इसे समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा अंजाम दिया गया है. एक अनुसूचित समाज की युवती के ऊपर दबाव बनाया गया, प्रताड़ित किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट मत दो. युवती ने बात नहीं मानी तो उसके साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई. ऐसी राजनीतिक पार्टी जो इस हद तक जा सकती है. जनता ने ऐसे लोगों को सिरे से नकारा है, भविष्य में भी नकारेंगे. समाजवादी पार्टी भूल गई है कि यह योगी का सेवा काल चल रहा है. जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की जाएगी. कार्यक्रम में उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वन राज्य मंत्री डाक्टर अरुण कुमार भी मौजूद थे.

यूपी मीरापुर उपचुनाव. (Video Credit; ETV Bharat)

लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले-उपचुनाव में 7 सीटें भाजपा को, मंत्री सोमेन्द्र तोमर का दावा सभी 9 सीटें जीतेंगे: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यूपी उपचुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है कि 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी, उन्होंने इस उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले लिटमस टेस्ट बताया. वहीं प्रदेश के मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सपा वाले षड्यंत्र करते हैं. जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है.दोनों नेता एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जिस तरह से यूपी में 2017 से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं, 9 विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास पर मुहर लगाने का काम किया है. कहा कि बीते दिन हुए उपचुनाव के दौरान जिस तरह के वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा साझा किए गए, अगर उस पूरी वीडियो की अगर सच्चाई दिखाई जाती तो सभी जानते कि पहले पुलिस पर पथराव हुआ. मंत्री तोमर का दावा है कि 9 में से 9 सीटें एनडीए गठबंधन जीत रहा है.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी के करहल में वोटिंग के दिन दलित युवती की हत्या; परिजनों का आरोप-भाजपा को वोट देने के लिए कहती थी, इसलिए सपा समर्थकों ने मार डाला

Last Updated : Nov 21, 2024, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.