ETV Bharat / state

अयोध्या की इस सीट पर उपचुनाव के लिए CM योगी ने संभाली फ्रंट सीट, क्या सपा से हार का बदला ले पाएगी बीजेपी? - up by election 2024 - UP BY ELECTION 2024

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. शायद यही वजह है कि सीएम योगी खुद मोर्चे पर सबसे आगे आए है. सीएम योगी खुद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

up by election 2024 cm yogi adityanath asked workers to reach door to door for milkipur seat of ayodhya bjp uttar pradesh news
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने संभाला चुनाव. (photo credit: etv bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 8:06 AM IST

अयोध्या: बीते लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुई है. इस सीट पर हार का बदला लेने का मौका अब बीजेपी को उपचुनाव में मिलने जा रहा है. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम योगी ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है. वह इस बार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि मंगलवार को उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर उपुचनाव को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर बूथ मैनेंजमेंट पर दिया.

up-by-election-2024-cm-yogi-adityanath-asked-workers-to-reach-door-to-door-for-milkipur-seat-of-ayodhya-bjp-uttar-pradesh-news
सीएम योगी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक. (photo credit: etv bharat)

घर-घर तिरंगा पहुंचाने को कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. बूथ प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर उन्होंने विस्तार से पदाधिकारियों को जानकारी दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त हर घर तिरंगा के अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित करने के लिए कहा.

इस बार विपक्ष गुमराह न कर पाए इसलिए सतर्क रहें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं मुलाक़ात कर कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है. हमारे कार्यकर्ता हर हाल में आमजन से जुड़कर विकास की गाथा लोगों तक पहुंचाएं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें. इसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा. लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया है.


विपक्ष की पोल जनता के सामने खोलें
सीएम ने कहा कि संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई. कांग्रेस के समय में अनेक चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का अभियान को गति देने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने के साथ लाभार्थियों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश भी सीएम ने दिया. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया.



इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सतीश चंद्र शर्मा, गिरीश चंद्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, मंडल प्रवासी अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू सहित पांचों मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी, सभी मोर्चों के जिला व महानगर अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन

ये भी पढ़ेंः यूपी की थप्पड़बाज DM; शिकायत लेकर आए युवक से बोलीं, 'दिमाग खराब है क्या, देख नहीं रहा मैं खड़ी हूं...'

अयोध्या: बीते लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुई है. इस सीट पर हार का बदला लेने का मौका अब बीजेपी को उपचुनाव में मिलने जा रहा है. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम योगी ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है. वह इस बार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि मंगलवार को उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर उपुचनाव को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर बूथ मैनेंजमेंट पर दिया.

up-by-election-2024-cm-yogi-adityanath-asked-workers-to-reach-door-to-door-for-milkipur-seat-of-ayodhya-bjp-uttar-pradesh-news
सीएम योगी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक. (photo credit: etv bharat)

घर-घर तिरंगा पहुंचाने को कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. बूथ प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर उन्होंने विस्तार से पदाधिकारियों को जानकारी दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त हर घर तिरंगा के अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित करने के लिए कहा.

इस बार विपक्ष गुमराह न कर पाए इसलिए सतर्क रहें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं मुलाक़ात कर कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है. हमारे कार्यकर्ता हर हाल में आमजन से जुड़कर विकास की गाथा लोगों तक पहुंचाएं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें. इसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा. लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया है.


विपक्ष की पोल जनता के सामने खोलें
सीएम ने कहा कि संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई. कांग्रेस के समय में अनेक चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ जीतो चुनाव जीतो का अभियान को गति देने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने के साथ लाभार्थियों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश भी सीएम ने दिया. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया.



इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सतीश चंद्र शर्मा, गिरीश चंद्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, मंडल प्रवासी अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू सहित पांचों मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी, सभी मोर्चों के जिला व महानगर अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन

ये भी पढ़ेंः यूपी की थप्पड़बाज DM; शिकायत लेकर आए युवक से बोलीं, 'दिमाग खराब है क्या, देख नहीं रहा मैं खड़ी हूं...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.