ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी; प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल बोले- 50 सीटों पर लड़ेगी जनता दल यूनाइटेड - Janata Dal United Lucknow Meeting

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 11:01 AM IST

प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि सीटों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में किसी से गठबंधन पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा. वह जदयू प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे.

जनता दल यूनाइटेड कर रह संगठन का विस्तार.
जनता दल यूनाइटेड कर रह संगठन का विस्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी का दावा है कि कुल 403 सीटों में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ की. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की.

प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि 20 जून 2021 को कार्यभार ग्रहण के बाद वह लगातार यूपी में संगठन के विस्तार में जुटे हैं. अभी तक उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संगठन के ढांचे को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. बाकी जिलों में संगठन को खड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड उत्तर पार्टी के संगठन प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजिक की गई.

बैठक में पार्टी के प्रदेश भर से लगभग सभी नए-पुराने नेता, जिला/ महानगर अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. संगठन प्रभारी श्रवण कुमार ने यूपी के सभी मंडलों की समीक्षा करने के साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना मजबूत संगठन के पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती हैं. इसलिए आप लोग संगठन को मजबूत करने में अभी से लग जाएं. अभी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पर्याप्त समय है.

उन्होंने आगे कहा कि छोटे-छोटे जन मुद्दों को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत बना सकते हैं. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरे दमखम से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. यूपी में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. इस पर काम किया जा रहा है.

बैठक में पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, कल्प नाथ वर्मा, ममता सिंह, रणबीर सिंह, आनंद कुमार सिंह, देव कुमार साकेत, हरिशंकर पटेल, सुभाष पाठक, अभिषेक पटेल, डीएम सिंह गहरवार, डॉ संजय सिंह, भूपेन्द्र वर्मा, संजय कुमार सिंह, रजनीश पटेल, अजीत प्रताप सिंह, जय प्रकाश पटेल, संतोष पटेल, शिव मंगल सरोज, मधूलिका सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, विनीत तिवारी, कुंवर अजय सिंह, डॉ केके त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, मनीष नन्दन, हरीकिशन भृग,नितेश कटियार, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि थे.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बों के साथ आगे निकल गया, 8 बोगियां रह गईं पीछे

प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी का दावा है कि कुल 403 सीटों में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ की. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की.

प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि 20 जून 2021 को कार्यभार ग्रहण के बाद वह लगातार यूपी में संगठन के विस्तार में जुटे हैं. अभी तक उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संगठन के ढांचे को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. बाकी जिलों में संगठन को खड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड उत्तर पार्टी के संगठन प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजिक की गई.

बैठक में पार्टी के प्रदेश भर से लगभग सभी नए-पुराने नेता, जिला/ महानगर अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. संगठन प्रभारी श्रवण कुमार ने यूपी के सभी मंडलों की समीक्षा करने के साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना मजबूत संगठन के पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती हैं. इसलिए आप लोग संगठन को मजबूत करने में अभी से लग जाएं. अभी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पर्याप्त समय है.

उन्होंने आगे कहा कि छोटे-छोटे जन मुद्दों को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत बना सकते हैं. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरे दमखम से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. यूपी में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. इस पर काम किया जा रहा है.

बैठक में पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, कल्प नाथ वर्मा, ममता सिंह, रणबीर सिंह, आनंद कुमार सिंह, देव कुमार साकेत, हरिशंकर पटेल, सुभाष पाठक, अभिषेक पटेल, डीएम सिंह गहरवार, डॉ संजय सिंह, भूपेन्द्र वर्मा, संजय कुमार सिंह, रजनीश पटेल, अजीत प्रताप सिंह, जय प्रकाश पटेल, संतोष पटेल, शिव मंगल सरोज, मधूलिका सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, विनीत तिवारी, कुंवर अजय सिंह, डॉ केके त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, मनीष नन्दन, हरीकिशन भृग,नितेश कटियार, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि थे.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बों के साथ आगे निकल गया, 8 बोगियां रह गईं पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.