धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर चौराहे के नजदीक आगरा की तरफ से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. दुर्घटना में मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटा घायल हो गया है. पुलिस ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल में रखवाया है. वहीं अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई है. महिला की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि दरियापुर गांव निवासी दिनेश कुमार अपनी बुजुर्ग मां 70 वर्षीय रामदुलारी को बाइक पर बिठाकर आगरा से अपने गांव वापस आ रहा था. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाने चौराहे के नजदीक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने मां-बेटे को रौंद दिया. दुर्घटना में मां रामदुलारी की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटा दिनेश घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घायल का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कार और टेंपो में जोरदार भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत नाजुक - Accident in Dholpur
घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. महिला की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है. जिला अस्पताल पर परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला रामदुलारी अपने पुत्र दिनेश को साथ लेकर दो दिन पूर्व अपने मायके गठिया गांव गई थी. बुधवार को लौटते वक्त मां-बेटा हादसे का शिकार हो गए. सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फरार अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.