ETV Bharat / state

कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया कवर, बीजेपी नाराज - Kailashpati Mishra Statue - KAILASHPATI MISHRA STATUE

Kailashpati Mishra Statue. रांची के जगन्नाथपुर थाने के पास बनी कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को कुछ अज्ञात लोगों ने प्लास्टिक से ढक दिया. इससे आक्रोशित लोगों का कहना है कि सामने थाना होने के बावजूद ये सब हो गया. 15 अगस्त को बाबूलाल मंराडी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

unknown-people-covered-kailashpati-mishra-statue-with-plastic-in-ranchi
कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 7:53 AM IST

रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना के सामने बने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता रहे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को आज अज्ञात लोगों ने ब्लू रंग की प्लास्टिक से ढककर उसे बांध दिया. इससे नाराज भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक और अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धुर्वा निवासी पंकज कुमार की ओर से अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर प्लास्टिक लपेटकर उसे बांध दिया, उससे लगता है कि प्रतिमा को नुकसान भी पहुंचाया गया होगा. संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि हैरत की बात यह है कि व्यस्त चौक और चौक के सामने ही पुलिस स्टेशन (जगन्नाथपुर थाना) होने के बावजूद शरारती तत्व कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर को प्लास्टिक से बांध दिया, जिसपर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया या जानबूझ कर अनदेखी की.

कांग्रेस नेता ने प्रतिमा हटाने के लिए जुटाई थी भीड़

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के नेता रहे अजय तिर्की ने सोशल मीडिया पर संवाद देकर कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने के लिए 25 अगस्त को भीड़ जुटाई थी, लेकिन तब प्रशासन के चौकस रहने की वजह से प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया था. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा भी रांची में बिरसा चौक और पुरानी विधानसभा के बीच जगन्नाथपुर थाना के सामने वाले चौक पर भाजपा के बड़े नेताओं में से एक और राजस्थान के राज्यपाल रहे कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा लगाने का विरोध किया था. उनका कहना था कि कैलाशपति मिश्र का न तो देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान था और न ही झारखंड निर्माण के आंदोलन में, फिर ऐसे में उनकी प्रतिमा लगाने का कोई औचित्य नहीं है.

कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने का संकल्प पारित

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संकल्प सभा में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने का संकल्प पारित किया गया था. मोर्चा के संस्थापक एवं महासचिव पुष्कर महतो ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के 24 साल पूरा होने वाला है लेकिन आज भी हमारे आंदोलनकारियों को मान सम्मान नहीं मिला है. आज झारखंडियों एवं आंदोलनकारी के सामने केवल अलग पहचान का ही संकट नहीं है बल्कि रोजी-रोजगार नियोजन, सम्मान का भी संकट है. जिन लोगों ने झारखंड आंदोलन की लड़ाई लड़ी, शहीद हुए वह आज उपेक्षित हैं और जो लोग झारखंड निर्माण का विरोध करते थे उनकी आज रांची में प्रतिमा लगाई जा रही है.

बाबूलाल मरांडी ने किया था प्रतिमा का अनावरण

बता दें कि 15 अगस्त को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब राज्य के पूर्व मंत्री और स्पीकर रहे सीपी सिंह सहित भाजपा के कई नेता भी अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने का लिया संकल्प! छह सितंबर को झारखंड बंद का ऐलान

ये भी पढ़ें: कैलाशपति मिश्र की मूर्ति को लेकर रांची में भारी विवाद, सरना समिति ने किया हंगामा

रांची: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना के सामने बने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता रहे स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को आज अज्ञात लोगों ने ब्लू रंग की प्लास्टिक से ढककर उसे बांध दिया. इससे नाराज भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक और अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धुर्वा निवासी पंकज कुमार की ओर से अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर प्लास्टिक लपेटकर उसे बांध दिया, उससे लगता है कि प्रतिमा को नुकसान भी पहुंचाया गया होगा. संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि हैरत की बात यह है कि व्यस्त चौक और चौक के सामने ही पुलिस स्टेशन (जगन्नाथपुर थाना) होने के बावजूद शरारती तत्व कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा पर को प्लास्टिक से बांध दिया, जिसपर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया या जानबूझ कर अनदेखी की.

कांग्रेस नेता ने प्रतिमा हटाने के लिए जुटाई थी भीड़

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के नेता रहे अजय तिर्की ने सोशल मीडिया पर संवाद देकर कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने के लिए 25 अगस्त को भीड़ जुटाई थी, लेकिन तब प्रशासन के चौकस रहने की वजह से प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया था. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा भी रांची में बिरसा चौक और पुरानी विधानसभा के बीच जगन्नाथपुर थाना के सामने वाले चौक पर भाजपा के बड़े नेताओं में से एक और राजस्थान के राज्यपाल रहे कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा लगाने का विरोध किया था. उनका कहना था कि कैलाशपति मिश्र का न तो देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान था और न ही झारखंड निर्माण के आंदोलन में, फिर ऐसे में उनकी प्रतिमा लगाने का कोई औचित्य नहीं है.

कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने का संकल्प पारित

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संकल्प सभा में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को हटाने का संकल्प पारित किया गया था. मोर्चा के संस्थापक एवं महासचिव पुष्कर महतो ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के 24 साल पूरा होने वाला है लेकिन आज भी हमारे आंदोलनकारियों को मान सम्मान नहीं मिला है. आज झारखंडियों एवं आंदोलनकारी के सामने केवल अलग पहचान का ही संकट नहीं है बल्कि रोजी-रोजगार नियोजन, सम्मान का भी संकट है. जिन लोगों ने झारखंड आंदोलन की लड़ाई लड़ी, शहीद हुए वह आज उपेक्षित हैं और जो लोग झारखंड निर्माण का विरोध करते थे उनकी आज रांची में प्रतिमा लगाई जा रही है.

बाबूलाल मरांडी ने किया था प्रतिमा का अनावरण

बता दें कि 15 अगस्त को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब राज्य के पूर्व मंत्री और स्पीकर रहे सीपी सिंह सहित भाजपा के कई नेता भी अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने का लिया संकल्प! छह सितंबर को झारखंड बंद का ऐलान

ये भी पढ़ें: कैलाशपति मिश्र की मूर्ति को लेकर रांची में भारी विवाद, सरना समिति ने किया हंगामा

Last Updated : Sep 14, 2024, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.