कोरबा : कोरबा में इन दिनों संदिग्ध शव मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है. रविवार के दिन मड़वारानी मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. इसके बाद सोमवार को सतरेंगा के डूबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है. इसी तरह कुछ दिन पहले जिले के पाली थाना अंतर्गत गांव रंगोले में पुल किनारे युवक की अधजली लाश मिली थी. जिसकी पहचान हो चुकी है. इन सभी मामलों में संदिग्ध अवस्था में लाशें बरामद हुई है. जिनमें पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डुबान में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका : जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल सतरेंगा-खैरभवना डेम में एक युवती की लाश सोमवार को मिली है. लोगों ने पानी में युवती का शव देखा. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. प्रथम दृष्टया हत्या की आंशका जताई जा रही है. युवती के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है. उसकी पहचान के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश : कोरबा से करीब दो स्टेशन आगे मड़वारानी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. मालगाड़ी के ड्राइवर ने पहले स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद कोरबा रेलवे आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई. आरपीएफ पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली. रेलवे आरपीएफ की मानें तो युवक की उम्र लगभग 25 साल की होगी. घटना के बाद आरपीएफ अपने स्तर पर पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं पहचान के लिए आसपास ग्रामीणों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. आरपीएफ ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को भी दी है. उरगा थाना पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.
रायपुर के युवक की लाश मिली पुल के किनारे : 5 दिन पहले पाली थाना अंतर्गत गांव रंगोले में पुल के किनारे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. युवक के शव को जलाने की कोशिश की गई थी . जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक रायपुर का निवासी है. जिसका नाम शोएब खान था. पहचान के बाद युवक के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई. युवक की मां कोरबा पहुंची थी. इस केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.