ETV Bharat / state

किसानों का ऐलान- एक अक्टूबर को MP के सभी हाईवे पर चक्काजाम, ये है प्रमुख मांग - United Kisan Morcha Announcement

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 23 hours ago

सोयाबीन के दामों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. किसानों का कहना है कि उनकी मांग केवल और केवल सोयाबीन का खरीदी मूल्य 6 हजार रुपये कराने की है.

United Kisan Morcha Announcement
भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (ETV BHARAT)

भोपाल। प्रदेश सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए क्विंटल किया है, लेकिन सरकार का यह फैसला किसानों को रास नहीं आ रहा है. किसान संगठन सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए किए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब संयुक्त किसान मोर्चा अपनी इस मांग को लेकर 1 अक्टूबर को पूरे देश में 3 घंटे के लिए स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की घोषणा की है. किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग न मांगी तो राजधानी भोपाल का घेराव किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव डीपी धाकड़ (ETV BHARAT)

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति

सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की भोपाल में बैठक हुई. बैठक में किसानों से जुड़े एक दर्जन संगठनों ने हिस्सा लिया. संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव डीपी धाकड़ ने कहा "सरकार ने 4892 रुपए क्विंटल सोयाबीन का दाम तय किया है. इसमें कुछ नया नहीं है. इस दाम पर भी सोयाबीन खरीदे जाने पर किसानों को नुकसान ही हो रहा है. सोयाबीन की लागत पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. इसलिए सरकार से सोयाबीन का समर्थन मूल्या 6 हजार रुपए किए जाने की लगातार मांग की जा रही है. धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है."

ALSO READ :

सोयाबीन किसानों को राकेश टिकैत दिलाएंगे बंपर MSP? सोयाबीन विवाद में टिकैत की एंट्री

उज्जैन में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर, सोयाबीन लाए किसानों को मोहन सरकार से चाहिए 6000 का MSP प्लान

गांवों में एक सप्ताह तक मशाल जुलूस

बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में 24 से 30 सितंबर सभी गांवों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो अपनी मांग को लेकर राजधानी भोपाल में आदोलन होगा. किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि एमएसपी का ऐलान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है. वर्तमान एमएसपी का ऐलान जून माह में केन्द्र सरकार द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा एमएसपी का श्रेय लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए क्विंटल किया है, लेकिन सरकार का यह फैसला किसानों को रास नहीं आ रहा है. किसान संगठन सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए किए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब संयुक्त किसान मोर्चा अपनी इस मांग को लेकर 1 अक्टूबर को पूरे देश में 3 घंटे के लिए स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की घोषणा की है. किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग न मांगी तो राजधानी भोपाल का घेराव किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव डीपी धाकड़ (ETV BHARAT)

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति

सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की भोपाल में बैठक हुई. बैठक में किसानों से जुड़े एक दर्जन संगठनों ने हिस्सा लिया. संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव डीपी धाकड़ ने कहा "सरकार ने 4892 रुपए क्विंटल सोयाबीन का दाम तय किया है. इसमें कुछ नया नहीं है. इस दाम पर भी सोयाबीन खरीदे जाने पर किसानों को नुकसान ही हो रहा है. सोयाबीन की लागत पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. इसलिए सरकार से सोयाबीन का समर्थन मूल्या 6 हजार रुपए किए जाने की लगातार मांग की जा रही है. धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है."

ALSO READ :

सोयाबीन किसानों को राकेश टिकैत दिलाएंगे बंपर MSP? सोयाबीन विवाद में टिकैत की एंट्री

उज्जैन में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर, सोयाबीन लाए किसानों को मोहन सरकार से चाहिए 6000 का MSP प्लान

गांवों में एक सप्ताह तक मशाल जुलूस

बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में 24 से 30 सितंबर सभी गांवों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो अपनी मांग को लेकर राजधानी भोपाल में आदोलन होगा. किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि एमएसपी का ऐलान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है. वर्तमान एमएसपी का ऐलान जून माह में केन्द्र सरकार द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा एमएसपी का श्रेय लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.