पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बिहार में NDA के सहयोगी दलों के बीच दिल्ली में मंथन हो रहा है. एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला इजाद करने के लिए बिहार की टीम भी दिल्ली में डटी हुई है. इसी बीच आरा के वर्तमान सांसद आरके सिंह ने अपनी आरा से दावेदारी को फिर मजबूती से रखा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जल्द ही बिहार में सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी.
'आरा से लड़ेंगे चुनाव' : बता दें दि कि जब बीजेपी सांसद आरके सिंह आज पटना पहुंचे तो लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''आरा लोकसभा सीट पर मैं चुनाव लड़ूंगा और इसको लेकर तैयारी भी कर रहे हैं.'' उनसे जब सवाल किया गया कि एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा कब तक हो जाएगी? तो उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन के अंदर ही एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी. इसमें कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है.
'मान जाएंगे चिराग' : वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि चिराग पासवान आपके गठबंधन में नाराज चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. चिराग पासवान मान जाएंगे, आप देखते रहिए. सब कुछ बहुत जल्दी और बहुत सही ढंग से होगा. हमको तो लगता है कि दो-तीन दिन के अंदर ही एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग की लिस्ट जारी हो जाएगी.
'सीट शेयरिंग जल्द' : बता दें कि चिराग पासवान ने 6-1 के फॉर्मूले पर सीट मांगी है. 6 सीट लोकसभा के लिए और एक सीट राज्यसभा के लिए. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा भी संजय जायसवाल से मिले हैं. ऐसे में एनडीए के अंदर अब सबकुछ ट्रैक पर चल रहा है, ऐसा लग रहा है. फिलहाल सीट शेयरिंग में हो रही देरी कयासों को बल दे रही है. आरजेडी चिराग पासवान को ऑफर दे रही है तो चिराग पासवान की ओर से कहा जा रहा है कि वो 'मोदी के हनुमान' बने रहेंगे. आरके सिंह की मानें तो जल्द ही सीट शेयरिंग पर बात भी बन जाएगी.
ये भी पढ़ें-