अयोध्या : खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शनिवार को रामनगरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी हम अयोध्या आए थे. उस समय के बाद यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किस प्रकार से किया जा रहा है, यह देखने को यहां पर मिल रहा है. भव्य मंदिर में उद्घाटन के बाद रामलला का दर्शन नहीं हुआ था. इसलिए आज अयोध्या आए हैं.
सदन की कार्रवाई को स्थगित करने के मामले पर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मुद्दा है हम चर्चा के लिए तैयार हैं. नियम और प्रक्रिया के आधार पर तैयार है. एक विषय को लेकर सदन न चलने देना गलत है. कहा कि संभल को लेकर जो कोर्ट ने आदेश को लेकर कुछ कार्रवाई हो रही थी, और अब सुप्रीम कोर्ट ने कुछ आदेश दिए हैं, उसका पालन होगा. हम पहले भी चर्चा के लिए तैयार थे और आज भी तैयार हैं, लेकिन विपक्ष यहां चर्चा भी करना नहीं चाहती और अशांति का एक वातावरण पूरे देश में फैलाना चाहती है और पार्लियामेंट में भी फैलाना चाहती है.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि कि इसमें हमारी केंद्रीय नेतृत्व निर्णय कर रही है. किसी के इसमें पड़ने की आवश्यकता नहीं है. विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि शरद पवार जी का पार्टी हो या उद्धव ठाकरे का कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति पर विचार करें कि उनका क्या होगा? वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया है कि बिहार भी जीतेंगे और उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में भी भारी जीत होगी.
यह भी पढ़ें: श्रीराम विवाह उत्सव; अयोध्या के मंदिरों से निकलेगी राम बारात, माता सीता के मंदिर में होगा सिंदूरदान