गिरिडीहः केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति गिरिडीह दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान भाजपा सांसद ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी से लेकर दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. साध्वी निरंजन ज्योति के जुबानी हमले की जद में झारखंड का शिबू सोरेन और बिहार का लालू का परिवार भी रहा.
गुरुवार को गिरिडीह के उदनाबाद और डुमरी के इसरी बाजार में आयोजित कई कार्यक्रमों में बीजेपी सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हुईं. मंत्री ने लाभार्थी संपर्क, शक्तिवंदन और प्रबुद्ध जनों संग संवाद किया. इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद पर अपनी बात रखी. उदनाबाद में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोग बक्शे नहीं जा रहे हैं. दस वर्ष वाली पार्टी आम आदमी पार्टी के तीन-चार नेता जेल में हैं तो केजरीवाल लाइन पर हैं. इसी तरह राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ साथ लालू यादव का परिवार जमानत पर है.
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है. यही कारण है कि दस वर्ष के कार्यकाल में एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. यहां पर उन्होंने कहा कि देश के लिए नासूर बन चुके आतंकवाद का सफाया मोदी के कार्यकाल में ही हुआ. अब दुश्मन देश के अंदर घुसकर हमला करने की क्षमता भारत में है. वहीं इसरी बाजार में साध्वी ने परिवारवाद को लेकर शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन के साथ साथ कल्पना सोरेन पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दूबे के अलावा कई नेता साथ में रहे.
इसे भी पढ़ें- एक देश एक चुनाव पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति, विपक्ष को भी करना चाहिए समर्थन, सीएएस पर भी दी प्रतिक्रिया
इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने असंभव को किया है संभव, देश के लोगों की सोच बदल रही हैः अन्नपूर्णा देवी