गढ़वाः आकांक्षी जिला कार्यक्रमों की समीक्षा करने दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कई अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल गढ़वा को टॉप 10 पर पहुंचाना उनका लक्ष्य है और वह इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे. बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई सरकारी विद्यालयों, अस्पतालों, पीडीएस दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी मिली हैं और कई योजनाओं के कार्य को संतोषजनक पाया गया.
गढ़वा को 10वें पायदान पर लाना लक्ष्य
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आकांक्षी जिले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सोचते रहते हैं कि इन जिलों का विकास कैसे हो. उन्होंने कहा कि मैंने यहां आने के बाद विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद भी किया. साथ ही अस्पतालों का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से संवाद किया.
उन्होंने कहा की नारी सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी गंभीर हैं. इसके तहत हमने गढ़वा जिले की जेएसएलपीएस की दीदियों से मुलाकात की. साथ ही पीडीएस दुकानों की जांच की और पांच किलो फ्री राशन के बारे में पूछताछ की. इस क्रम में डीलर के पास पहुंचकर ई-पॉश मशीन की भी जांच की. केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान गढ़वा के डीसी और प्रशासन के अन्य अधिकारियों का भी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग आकांक्षी जिलों की मॉनिटरिंग करता है. जिसको मापने के 39 पैरामीटर हैं. अभी हमारा गढ़वा जिला 67वें स्थान पर है.हमें अधिक से अधिक मेहनत कर इसे 10वें स्थान पर लाना है.
गढ़वा की रैंकिंग में होगा सुधार
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि अधिकारियों संग बैठक में सभी पैरामीटर पर बात हुई है. गढ़वा के अधिकारियों और पदाधिकारियों भरोसा दिलाया है कि गढ़वा को एक अच्छी रैंक पर लाने का प्रयास रहेगा. मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश के एक-एक गांव की चिंता करते हैं. भारत सरकार के मंत्री और अधिकारियों को भेजकर इन आकांक्षी जिलों की मॉनिटरिंग करवाते रहते हैं.
25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है. नीति आयोग के सर्वे में यह खुलासा हुआ है. देश में 53 करोड़ से ज्यादा जनधन खाता खुला है.जिससे सभी लाभुकों के खाते में राशि जाती है. इससे बिचौलिया प्रथा में कमी आई है. आज 10 वर्षों में चार करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोगों का पीएम आवास बना है, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं उज्ज्वला योजना से जुड़ीं, पांच करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला , सात करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ, 81.3 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम किया.
दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
प्रधानमंत्री ने एसटी,एससी और ओबीसी के लिए काम किया है.आज का भारत बदला हुआ भारत है.इस वर्ष हम अर्थव्यवस्था के मामले में पूरे विश्व में चौथे स्थान पर पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गढ़वा पिछड़ा था,लेकिन इन 10 वर्षों में जो काम इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में हुआ है हम कह सकते हैं कि गढ़वा अब बदल गया है. यहां कारखाने लगे इसके लिए हम और हमारे सांसद प्रयत्नशील हैं.
मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
इसके पूर्व गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री ने गढ़वा समाहरणालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-