हल्द्वानी: प्रदेश की बदहाल 108 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. 108 सेवा की एंबुलेंस चलते चलते बीच सड़क में भी खराब हो जा रही हैं. ऐसा ही नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग झूला पुल के पास बुधवार रात देखने को मिला.
अल्मोड़ा से मरीज लेकर आ रही 108 एंबुलेंस के पहिए का एक्सेल बीच सड़क पर टूट गया. वाहन बीच सड़क पर खड़ा होने से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई. एंबुलेंस खराब होने से करीब एक घंटे तक जाम लग गया. इस बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अल्मोड़ा से हल्द्वानी वापस आ रहे थे. केंद्रीय राज्य मंत्री को भी जाम का सामना करना पड़ा. उनका काफिला जाम में फंस गया.
इस दौरान अजय भट्ट अपनी गाड़ी छोड़ 108 एंबुलेंस के पास पहुंचे तो उसमें एक गंभीर रूप से घायल महिला तड़प रही थी. उसे एक निजी एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि अंजू देवी (23) निवासी काफलीखान धौलादेवी अल्मोड़ा पेड़ से चारा काटते समय गिर गईं थी. इस पर परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस में लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. झूला पुल के पास गड्ढे में पहिया जाने से एंबुलेस का एक्सेल टूट गया और वाहन बीच सड़क पर खड़ा हो गया. इस दौरान एनएच पर लंबा जाम लग गया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य सचिव को फोन के माध्यम से मामले को अवगत कराते हुए कहा कि 108 व्यवस्था को ठीक किया जाए, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. 108 एंबुलेंस खराब होने की सूचना पाकर खैरना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपातकालीन वाहन को सड़क से किनारे करा जाम खुलवाया. इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो सका.
गौरतलब है कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट इससे पहले भी मानवता का परिचय देते हुए सड़क हादसे के दौरान अपने काफिले को रुकवा कर घायलों की मदद करने का काम कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से अजय भट्ट ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए घायल महिला की मदद की.
ये भी पढ़ें: सांसद अजय भट्ट ने दिखाई दरियादिली, काफिला रुकवा कर घायल को भिजवाया अस्पताल
ये भी पढ़ें: अजय भट्ट का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से जीत का किया दावा