ETV Bharat / state

30 जनवरी को जबलपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एमपी को मिलेगी करोड़ों की सौगात - गडकरी करोड़ों के कार्यों की सौगात

Nitin Gadkari visit Jabalpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 30 जनवरी को एमपी के जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. यहां केंद्रीय मंत्री 2367 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.

nitin gadkari visit jabalpur
30 जनवरी को जबलपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:56 PM IST

30 जनवरी को जबलपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2367 करोड़ की सड़क एवं दूसरे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के लिए जबलपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर के आम आदमियों को भी कार्ड बांटे गए हैं. इन कार्डों को सरकारी राशन दुकानों पर आम चाय की दुकानों पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया गया है. लोगों से अपील की गई है कि बे खुद ही इस कार्यक्रम में शामिल हो.

Nitin Gadkari visit Jabalpur
आम आदमी को सरकारी कार्यक्रम का आमंत्रण

इन कार्यों का होगा लोकार्पण

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 30 जनवरी को जबलपुर आ रहे हैं. जबलपुर में 2367 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें नौ योजनाएं शामिल की गई हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जबलपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में नेशनल हाईवे 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर जमीनी नदी के पुल का निर्माण चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक की पव्ड शोल्डर कि टू लेन सड़क का उन्नयन कार्य नेशनल हाईवे 339 के बजीठा से खजुराहो हिस्से का चार लाइन चौड़ीकरण के कामों का लोकार्पण, गुलगंज बाईपास से बरना नदी तक सड़क का उन्नयन, वरना नदी से केन नदी तक शोल्डर से सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला में सड़क का उन्नयन, नेशनल हाईवे 44 ललितपुर सागर लखनादौन खंड के 23 पुल और सर्विस रोड सूखतारा खुरई खवासा में 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी में नेशनल हाईवे 44 पर दो ब्लेक स्पॉट के सुधार कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.

Nitin Gadkari visit Jabalpur
आम आदमी को सरकारी कार्यक्रम का आमंत्रण

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

हालांकि जबलपुर का कोई भी निर्माण कार्य या भूमि पूजन इस कार्यक्रम में नहीं होना है. लेकिन यह कार्यक्रम जबलपुर में हो रहा है. जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज में इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा पंडाल लगाया गया है. जिसमें लगभग 15000 लोगों को लाने की तैयारी है. इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्र सरकार के मंत्री जनरल बीके सिंह और पूर्व मंत्री फगन सिंह कुलस्ते शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जबलपुर आ रहे हैं, वह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

30 जनवरी को जबलपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2367 करोड़ की सड़क एवं दूसरे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के लिए जबलपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर के आम आदमियों को भी कार्ड बांटे गए हैं. इन कार्डों को सरकारी राशन दुकानों पर आम चाय की दुकानों पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया गया है. लोगों से अपील की गई है कि बे खुद ही इस कार्यक्रम में शामिल हो.

Nitin Gadkari visit Jabalpur
आम आदमी को सरकारी कार्यक्रम का आमंत्रण

इन कार्यों का होगा लोकार्पण

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 30 जनवरी को जबलपुर आ रहे हैं. जबलपुर में 2367 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें नौ योजनाएं शामिल की गई हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जबलपुर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में नेशनल हाईवे 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर जमीनी नदी के पुल का निर्माण चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक की पव्ड शोल्डर कि टू लेन सड़क का उन्नयन कार्य नेशनल हाईवे 339 के बजीठा से खजुराहो हिस्से का चार लाइन चौड़ीकरण के कामों का लोकार्पण, गुलगंज बाईपास से बरना नदी तक सड़क का उन्नयन, वरना नदी से केन नदी तक शोल्डर से सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला में सड़क का उन्नयन, नेशनल हाईवे 44 ललितपुर सागर लखनादौन खंड के 23 पुल और सर्विस रोड सूखतारा खुरई खवासा में 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी में नेशनल हाईवे 44 पर दो ब्लेक स्पॉट के सुधार कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.

Nitin Gadkari visit Jabalpur
आम आदमी को सरकारी कार्यक्रम का आमंत्रण

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

हालांकि जबलपुर का कोई भी निर्माण कार्य या भूमि पूजन इस कार्यक्रम में नहीं होना है. लेकिन यह कार्यक्रम जबलपुर में हो रहा है. जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज में इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा पंडाल लगाया गया है. जिसमें लगभग 15000 लोगों को लाने की तैयारी है. इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्र सरकार के मंत्री जनरल बीके सिंह और पूर्व मंत्री फगन सिंह कुलस्ते शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जबलपुर आ रहे हैं, वह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.