ETV Bharat / state

नितिन गडकरी आज बिहार दौरे पर, बोधगया में ₹3700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह बोधगया में 6 एनएच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 6:58 AM IST

गया: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का होगा उद्घाटन: बोधगया से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई की परियोजना रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का उद्घाटन करेंगे. रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रजौली-बख्तियारपुर पैकेज वन का शिलान्यास होगा. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पैकेज वन का निर्माण होना है. गया-डोभी-पटना फोर लेन एनएच 83 और इस मार्ग पर बने टोल प्लाजा का भी उद्घाटन होना संभावित है.

मगध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम होंगे शामिल: नागपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10:15 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया पहुंचेंगे. सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन आयोजित होना है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के 2 हजार क्षमता वाले हॉल में कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के विपरीत बने पंडाल में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Nitin Gadkari
नितिन गडकरी बोधगया दौरे पर (ETV Bharat)

वहां पर केंद्रीय मंत्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. केंद्रीय मंत्री इस दौरान महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे. उसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अवलोकन भी करेंगे. उसके पश्चात महाबोधि सोसाइटी बोधगया जाएंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार विष्णुपद मंदिर का भी दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण: जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कार्यक्रम स्थान पर पहुंच कर निरीक्षण किया. कार्यक्रम के लिए पंडाल भी बनाया गया है. सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सुरक्षा के लिए निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Nitin Gadkari
बोधगया में नितिन गडकरी (ETV Bharat)

"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर होना है. मंत्रीगण और अधिकारी भी साथ होंगे. पुलिस की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री का दिन भर का कार्यक्रम है. इस कारण सभी स्थानों की समीक्षा की गई है और वहां पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

नेशनल हाईवे बनाने में क्यों पिछड़ गया बिहार? देश की हिस्सेदारी में भी कमी, जानें इसके पीछे की असली वजह - National Highways In Bihar

बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway

गया: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का होगा उद्घाटन: बोधगया से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई की परियोजना रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का उद्घाटन करेंगे. रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रजौली-बख्तियारपुर पैकेज वन का शिलान्यास होगा. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पैकेज वन का निर्माण होना है. गया-डोभी-पटना फोर लेन एनएच 83 और इस मार्ग पर बने टोल प्लाजा का भी उद्घाटन होना संभावित है.

मगध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम होंगे शामिल: नागपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10:15 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया पहुंचेंगे. सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन आयोजित होना है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के 2 हजार क्षमता वाले हॉल में कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के विपरीत बने पंडाल में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Nitin Gadkari
नितिन गडकरी बोधगया दौरे पर (ETV Bharat)

वहां पर केंद्रीय मंत्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. केंद्रीय मंत्री इस दौरान महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे. उसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अवलोकन भी करेंगे. उसके पश्चात महाबोधि सोसाइटी बोधगया जाएंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार विष्णुपद मंदिर का भी दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण: जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कार्यक्रम स्थान पर पहुंच कर निरीक्षण किया. कार्यक्रम के लिए पंडाल भी बनाया गया है. सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सुरक्षा के लिए निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Nitin Gadkari
बोधगया में नितिन गडकरी (ETV Bharat)

"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर होना है. मंत्रीगण और अधिकारी भी साथ होंगे. पुलिस की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री का दिन भर का कार्यक्रम है. इस कारण सभी स्थानों की समीक्षा की गई है और वहां पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

नेशनल हाईवे बनाने में क्यों पिछड़ गया बिहार? देश की हिस्सेदारी में भी कमी, जानें इसके पीछे की असली वजह - National Highways In Bihar

बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.