ETV Bharat / state

'यादव नहीं.. गड़ेरिया हैं लालू प्रसाद', RJD अध्यक्ष की जाति के बहाने ये क्या बोल गए जीतनराम मांझी - Jitan Ram Manjhi - JITAN RAM MANJHI

Jitan Ram Manjhi Attacks Lalu Yadav: नवादा कांड के बाद लालू परिवार लगातार केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के निशाने पर है. अब उन्होंने सीधे-सीधे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जन्म और जाति पर सवाल उठाए हैं. मांझी ने दावा किया कि लालू असल में यादव नहीं बल्कि गड़रिया हैं.

Jitan Ram Manjhi
जीतनराम मांझी के निशाने पर लालू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 11:18 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि लालू की जाति यादव नहीं है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि मेरी जाति पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को अपने पिता की जाति के बारे में पता लगाना चाहिए कि वह यादव हैं भी या नहीं?

किसके जन्मे हैं लालू यादव?: हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने बेहद ही तीखे लहजे में कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुझे जीतनराम मांझी की बजाय जीतनराम शर्मा कहते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि उनके पिता क्या हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को पता भी नहीं है कि लालू यादव किसके जन्मे हुए हैं? उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू गड़रिया पिता के बेटे हैं. वह यादव नहीं, बल्कि गड़रिया जाति से हैं. ये बात तेजस्वी को अपने पिता से जरूर पूछना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"अगर वो (तेजस्वी) मुझे जीतनराम शर्मा कहते हैं कि तो अपने पिताजी के बारे में क्या कहेंगे. उनके पिता जी किसके जन्मे हुए हैं? गड़रिया के जन्मे हुए हैं तो वो वह गड़रिया हैं, यादव नहीं हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Lalu Yadav Caste
पिता लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी पर भड़के मांझी: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा बेटा तो नेट क्वालिफाइड है और प्रोफेसर भी है. मैंने भी अपने जमाने में ग्रेजुएशन किया है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव की डिग्री क्या है? पहले उनको बताना चाहिए वह कितने पढ़े-लिखे हैं?

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

नीतीश की उम्र को लेकर मांझी का पलटवार: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों पर जीतनराम मांझी ने कहा कि जो लोग भी ऐसा कहते हैं, वह गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उम्र में उनसे 4 साल छोटे हैं. मैं आज 80 बरस का हो गया हूं, फिर भी काम कर रहा हूं. लिहाजा नीतीश कुमार भी लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का RJD पर बड़ा आरोप - Nawada Fire Incident

'दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो', ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी? - Jitan Ram Manjhi

जीतनराम मांझी ने तेजस्वी की तुलना 'उल्लू' से क्यों कर दी? - Jitan Ram Manjhi

'तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं'- आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज - Tejashwi Yadav abhar yatra

'पंद्रह साल सत्ता में रहे, तब आरक्षण की याद नहीं आई; अब बाहर हैं तो कर रहे हैं बात'- जीतन राम मांझी का RJD के धरना पर तंज - Jitan Ram Manjhi taunt on Tejashwi

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि लालू की जाति यादव नहीं है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि मेरी जाति पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को अपने पिता की जाति के बारे में पता लगाना चाहिए कि वह यादव हैं भी या नहीं?

किसके जन्मे हैं लालू यादव?: हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने बेहद ही तीखे लहजे में कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुझे जीतनराम मांझी की बजाय जीतनराम शर्मा कहते हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि उनके पिता क्या हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को पता भी नहीं है कि लालू यादव किसके जन्मे हुए हैं? उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू गड़रिया पिता के बेटे हैं. वह यादव नहीं, बल्कि गड़रिया जाति से हैं. ये बात तेजस्वी को अपने पिता से जरूर पूछना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"अगर वो (तेजस्वी) मुझे जीतनराम शर्मा कहते हैं कि तो अपने पिताजी के बारे में क्या कहेंगे. उनके पिता जी किसके जन्मे हुए हैं? गड़रिया के जन्मे हुए हैं तो वो वह गड़रिया हैं, यादव नहीं हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Lalu Yadav Caste
पिता लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी पर भड़के मांझी: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा बेटा तो नेट क्वालिफाइड है और प्रोफेसर भी है. मैंने भी अपने जमाने में ग्रेजुएशन किया है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव की डिग्री क्या है? पहले उनको बताना चाहिए वह कितने पढ़े-लिखे हैं?

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

नीतीश की उम्र को लेकर मांझी का पलटवार: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों पर जीतनराम मांझी ने कहा कि जो लोग भी ऐसा कहते हैं, वह गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उम्र में उनसे 4 साल छोटे हैं. मैं आज 80 बरस का हो गया हूं, फिर भी काम कर रहा हूं. लिहाजा नीतीश कुमार भी लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का RJD पर बड़ा आरोप - Nawada Fire Incident

'दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो', ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी? - Jitan Ram Manjhi

जीतनराम मांझी ने तेजस्वी की तुलना 'उल्लू' से क्यों कर दी? - Jitan Ram Manjhi

'तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं'- आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज - Tejashwi Yadav abhar yatra

'पंद्रह साल सत्ता में रहे, तब आरक्षण की याद नहीं आई; अब बाहर हैं तो कर रहे हैं बात'- जीतन राम मांझी का RJD के धरना पर तंज - Jitan Ram Manjhi taunt on Tejashwi

Last Updated : Sep 26, 2024, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.