ETV Bharat / state

'राष्ट्रवाद का विरोध करने वालों का नहीं चाहिए वोट', बेगूसराय से नामांकन के बाद बोले गिरिराज सिंह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Giriraj Singh Filed Nomination: बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. इसके लिए नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को जारी कर दिया गया. नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है. आज 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने नामांकन दाखिल किया. भाजपा नेता इस मौके पर विपक्षी दल के नेता पर जमकर हमला किया. पढ़ें विस्तार से.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 5:13 PM IST

गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी.

बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. नामांकन करने के बाद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए खुद को पीएम मोदी का प्रतिनिधि बताया. साथ ही इंडिया ब्लाक के उम्मीदवार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. कहा कि राष्ट्रवाद का जो विरोध करेगा वैसे लोगों का मत नहीं चाहिए.

"इस बार नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बनाने के लिए 400 के पार ले जाना है. जिसमें बेगूसराय और बिहार के 40 सीटें शामिल हैं. नरेंद्र मोदी विकास की गारंटी हैं. विकास बिरासत के साथ उनकी गारंटी है. नरेंद्र मोदी जाति की राजनीति नहीं करते हैं."- गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी

टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्यः बेगूसराय में इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई ने पूर्व विधायक अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गिरिराज सिंह ने सीपीआई प्रत्याशी का नाम लिये बगैर उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग राष्ट्रवाद के खिलाफ बात करते हैं. गिरिराज सिंह ने उनपर बेगूसराय को बर्बाद करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह की मानें तो सीपीआई की वजह से बेगूसराय में खून खराबा हुआ है.

भारत को विश्व गुरु बनाना हैः गिरिराज सिंह का कहना था कि बेगूसराय की जनता अमन चैन और विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास पीएम मोदी का नारा है. पिछले 10 साल में बेगूसराय में भी सबका साथ सबका विकास का काम हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, आर्थिक संपन्न राष्ट्र बनाने के लिए मोदी को पीएम बनाना होगा.

बेगूसराय में कब है मतदानः लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहा है. बिहार में सभी चरणों में वोटिंग होनी है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के लिए चौथे चरण में मतदान होगा. 13 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे. बेगूसराय की सीट बीजेपी के कब्जे में है. इसे हॉट सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह सांसद हैं. भाजपा ने फिर से इनको अपना प्रत्याशी बनाया है. महागठबंधन की ओर से यह सीट सीपीआई के खाते में गयी है. सीपीआई की ओर से पूर्व विधायक अवधेश राय मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'तुष्टिकरण, टुकड़े-टुकड़े गैंग और मुगल मानसिकता', RJD और कांग्रेस पर बहुत कुछ बोल गए गिरिराज - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में रामनवमी का जुलूस निकलेगा?' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला - Ram Navami 2024

इसे भी पढ़ेंः 'शिखा बढ़ाने और चंदन लगा लेने से कोई हिन्दू नहीं होता', बेगूसराय से CPI प्रत्याशी का गिरिराज सिंह पर निशाना - Awadhesh Rai On Giriraj Singh

ये भी पढ़ेंःजोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - Begusarai Cpi Awadhesh Rai

गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी.

बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. नामांकन करने के बाद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए खुद को पीएम मोदी का प्रतिनिधि बताया. साथ ही इंडिया ब्लाक के उम्मीदवार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. कहा कि राष्ट्रवाद का जो विरोध करेगा वैसे लोगों का मत नहीं चाहिए.

"इस बार नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बनाने के लिए 400 के पार ले जाना है. जिसमें बेगूसराय और बिहार के 40 सीटें शामिल हैं. नरेंद्र मोदी विकास की गारंटी हैं. विकास बिरासत के साथ उनकी गारंटी है. नरेंद्र मोदी जाति की राजनीति नहीं करते हैं."- गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी

टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्यः बेगूसराय में इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई ने पूर्व विधायक अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गिरिराज सिंह ने सीपीआई प्रत्याशी का नाम लिये बगैर उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग राष्ट्रवाद के खिलाफ बात करते हैं. गिरिराज सिंह ने उनपर बेगूसराय को बर्बाद करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह की मानें तो सीपीआई की वजह से बेगूसराय में खून खराबा हुआ है.

भारत को विश्व गुरु बनाना हैः गिरिराज सिंह का कहना था कि बेगूसराय की जनता अमन चैन और विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास पीएम मोदी का नारा है. पिछले 10 साल में बेगूसराय में भी सबका साथ सबका विकास का काम हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, आर्थिक संपन्न राष्ट्र बनाने के लिए मोदी को पीएम बनाना होगा.

बेगूसराय में कब है मतदानः लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहा है. बिहार में सभी चरणों में वोटिंग होनी है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के लिए चौथे चरण में मतदान होगा. 13 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे. बेगूसराय की सीट बीजेपी के कब्जे में है. इसे हॉट सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह सांसद हैं. भाजपा ने फिर से इनको अपना प्रत्याशी बनाया है. महागठबंधन की ओर से यह सीट सीपीआई के खाते में गयी है. सीपीआई की ओर से पूर्व विधायक अवधेश राय मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'तुष्टिकरण, टुकड़े-टुकड़े गैंग और मुगल मानसिकता', RJD और कांग्रेस पर बहुत कुछ बोल गए गिरिराज - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में रामनवमी का जुलूस निकलेगा?' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला - Ram Navami 2024

इसे भी पढ़ेंः 'शिखा बढ़ाने और चंदन लगा लेने से कोई हिन्दू नहीं होता', बेगूसराय से CPI प्रत्याशी का गिरिराज सिंह पर निशाना - Awadhesh Rai On Giriraj Singh

ये भी पढ़ेंःजोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - Begusarai Cpi Awadhesh Rai

Last Updated : Apr 19, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.