ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- राहुल ने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है - Shekhawat targeted Rahul Gandhi - SHEKHAWAT TARGETED RAHUL GANDHI

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद गुरुवार को गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर पहुंचे. इस दौरान शेखावत का जयपुर एरपोर्ट से झोटवाड़ा तक जगह- जगह स्वागत किया गया. श्री प्रताप फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम कर बरसे. शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दू समाज पर कालिख पोतने का काम किया

राहुल पर प्रहार
राहुल पर प्रहार (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 8:21 AM IST

राहुल पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह हिंदू समाज पर टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि उन्हें इतिहास की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. वो राजनीतिक महत्वाकांक्षा में इतना गिर गए हैं कि उन्होंने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है. जो कभी राम को नकारते थे, राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाते थे, वो लोग समय आने पर अपने-आप को राम भक्त बताने के लिए कुर्ते के बाहर जनेऊ पहन कर खुद को हिंदू बताने की कोशिश करते हैं. संसद के पटल पर हिंदू को हिंसक बताते हैं, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है. राहुल गांधी ने हमेशा से ही ऐसी दोहरे चरित्र वाली राजनीति की है.

फूट डालो राज करो कि नीति : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के कार्य का दर्शन हमेशा ही फूट डालो और राज करो का रहा है. कांग्रेस ने पहले मजहब के नाम पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान को विभक्त किया. देश को अमीर-गरीब के नाम पर बांटा. बोली-भाषा और ऊंच-नीच के नाम पर बांटा, अब यह इस तरह से समाज में वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन 21वीं सदी की जनता इनके मंसूबों का भली-भांति जानती हैं. इसलिए इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं. इसके साथ शेखावत ने राजस्थान में पर्यटन को लेकर कहा कि यहां असीम संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन का विकास हो सके, उस दिशा में काम करेंगे.

पढ़ें: किरोड़ी के इस्तीफे से बढ़ी टेंशन, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात

राजनीतिक जागरुकता का सतत विकास जरूरी : मंत्री शेखावत ने श्री प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में राजपूत समाज के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का दायित्व बोध संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा, समाज में राजनीतिक जागरुकता का विकास सतत रूप से होते रहना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि इस दिशा में अनिवार्यता के साथ प्रयासरत रहना होगा. इससे निश्चित ही, कमियां और शिकायतें दूर होंगी. शेखावत ने कहा कि हम सभी को अपनी कमियों पर विचार-विमर्श कर उन्हें दूर करने की आवश्यकता हैं और यह हम सभी की जिम्मेदारी है.

शेखावत ने कहा कि श्री प्रताप फाउंडेशन के इस दायित्व बोध संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अति प्रसन्नता हुई. इस प्रकार सामाजिक स्तर पर राजनीति को लेकर वृहद स्तर पर विचार-विमर्श अनुकरणीय है. कार्यक्रम में प्रदेशभर से फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं सहित राजस्थान के राजपूत विधायक, सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री उपस्थित रहे.

राहुल पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह हिंदू समाज पर टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि उन्हें इतिहास की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. वो राजनीतिक महत्वाकांक्षा में इतना गिर गए हैं कि उन्होंने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है. जो कभी राम को नकारते थे, राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाते थे, वो लोग समय आने पर अपने-आप को राम भक्त बताने के लिए कुर्ते के बाहर जनेऊ पहन कर खुद को हिंदू बताने की कोशिश करते हैं. संसद के पटल पर हिंदू को हिंसक बताते हैं, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है. राहुल गांधी ने हमेशा से ही ऐसी दोहरे चरित्र वाली राजनीति की है.

फूट डालो राज करो कि नीति : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के कार्य का दर्शन हमेशा ही फूट डालो और राज करो का रहा है. कांग्रेस ने पहले मजहब के नाम पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान को विभक्त किया. देश को अमीर-गरीब के नाम पर बांटा. बोली-भाषा और ऊंच-नीच के नाम पर बांटा, अब यह इस तरह से समाज में वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन 21वीं सदी की जनता इनके मंसूबों का भली-भांति जानती हैं. इसलिए इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं. इसके साथ शेखावत ने राजस्थान में पर्यटन को लेकर कहा कि यहां असीम संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन का विकास हो सके, उस दिशा में काम करेंगे.

पढ़ें: किरोड़ी के इस्तीफे से बढ़ी टेंशन, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात

राजनीतिक जागरुकता का सतत विकास जरूरी : मंत्री शेखावत ने श्री प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में राजपूत समाज के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का दायित्व बोध संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा, समाज में राजनीतिक जागरुकता का विकास सतत रूप से होते रहना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि इस दिशा में अनिवार्यता के साथ प्रयासरत रहना होगा. इससे निश्चित ही, कमियां और शिकायतें दूर होंगी. शेखावत ने कहा कि हम सभी को अपनी कमियों पर विचार-विमर्श कर उन्हें दूर करने की आवश्यकता हैं और यह हम सभी की जिम्मेदारी है.

शेखावत ने कहा कि श्री प्रताप फाउंडेशन के इस दायित्व बोध संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अति प्रसन्नता हुई. इस प्रकार सामाजिक स्तर पर राजनीति को लेकर वृहद स्तर पर विचार-विमर्श अनुकरणीय है. कार्यक्रम में प्रदेशभर से फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं सहित राजस्थान के राजपूत विधायक, सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.