बहरोड : शनिवार को स्वर्गीय बाबा शरणानंद महाराज की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने बहरोड पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज से 50 साल पहले नागरिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले बेगुनाह लोगों को जेलों में बंद किया गया. इस देश में सारी संस्थाओं को सस्पेंड किया, क्योंकि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को अपनी सत्ता जाने का खतरा नजर आ रहा था.
एक परिवार के आदेश पर चलने वाली पार्टी कांग्रेस : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 5 हजार साल पहले नहीं 50 साल पहले देखना चाहिए कि कैसे देश के लोकतंत्र को कुचलने का काम किया गया. जिस पार्टी को वो चला रहे हैं, उसके बारे में विचार करना चाहिए. ये देश कांग्रेस की झूठी बातों में नहीं आने वाला है. लोकसभा चुनाव में आरक्षण को लेकर झूठ बोलने की कोशिश की गई, लेकिन देश बहकावे में नहीं आया. कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र को खत्म करने का काम रहा है. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है, वो एक परिवार के आदेश पर चलने वाली पार्टी है.
पढ़ें. चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किए, पांच साल में भाजपा सबको पूरा करेगी- भूपेन्द्र यादव
बहरोड को कोटपुतली जिले से हटाने के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि अभी तो ललित पंवार कमेटी इस पर विचार कर रही है. बहरोड विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि इस पर चर्चा करेंगे. अलवर में लगातार विकास हो रहा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा भरथरी महाराज का आशीर्वाद है, जीत कर आएंगे. इस दौरान बहरोड विधायक डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि आज केंद्र में जो भूपेंद्र यादव की पकड़ है वो किसी भी नेता की नहीं है. बहरोड में जितने भी विकास के कार्यों का बजट पास हुआ है वो सिर्फ भूपेंद्र यादव की ही देन है. भूपेंद्र यादव अलग-अलग कार्यक्रमों के बाद हेलीकॉप्टर से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पद ग्रहण कार्यक्रम के लिए जयपुर रवाना हो गए.