ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन के दल NDA के बजाय आपस में एक-दूसरे को हरा रहे हैं - भूपेन्द्र यादव - Bhupendra Yadav press conference

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को अलवर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए बजट पर भी प्रतिक्रिया दी.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 10:46 AM IST

Enter here.. BHUPENDRA YADAV PRESS CONFERENCE
भूपेन्द्र यादव का बयान (PHOTO : ETV BHARAT)
इंडिया गठबंधन पर तंज (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

अलवर. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को मिनी सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा के हुए उप चुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों ने एक-दूसरे को हराया है, न कि एनडीए को हराया है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों पेश किए गए राज्य बजट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन वाला भी बताया. उन्होंने इंडिया गठबंधन को स्वार्थपूर्ति का गठबंधन बताया.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए यादव ने कहा कि किसी को भी परीक्षा में पास होने के लिए 36 प्रतिशत नम्बरों की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के परिणाम में 18 प्रतिशत सीटें ही मिली है. इसके बाद भी कांग्रेस खुद को लोकसभा चुनाव में पास मान रही है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी हूं, वहां कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के पहले अग्निवीर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर को पूरा सम्मान मिलेगा. साथ ही नियमानुसार सरकार की ओर से उनके परिवार को पूरे एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर शहीद के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उनके शहीद होने की सूचना मिलने पर भाजपा के नेता और उनके ऑफिस का स्टाफ जितेंद्र के घर गया था.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किए, पांच साल में भाजपा सबको पूरा करेगी- भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV VISIT BHEROR

राज्य का बजट मुख्यमंत्री का विकास का विजन : केन्द्रीय मंत्री यादव ने राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास का विजन बताया. उन्होंने कहा कि अलवर को लेकर मुख्यमंत्री से कुछ डिमांड की थी. इस बजट में मुख्यमंत्री ने अलवर की ज्यादातर जरूरतों को पूरा करने की योजनाएं दी हैं. अलवर को सबसे ज्यादा पानी की किसी बड़ी योजना से जोड़ने की जरूरत थी, जिसे पूरा कर ईआरसीपी से अलवर को जोड़ा गया है. इसके अलावा अलवर में पानी लाने के लिए सिलीसेढ़ में टयूबवैल खुदवाकर पानी लाने, नटनी का बारा से जयसमंद को जोड़ने के लिए पक्की नहर बनवाने सहित कई अन्य पानी की योजनाएं बजट में घोषित की गई है.

इंडिया गठबंधन पर तंज (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

अलवर. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को मिनी सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा के हुए उप चुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों ने एक-दूसरे को हराया है, न कि एनडीए को हराया है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों पेश किए गए राज्य बजट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन वाला भी बताया. उन्होंने इंडिया गठबंधन को स्वार्थपूर्ति का गठबंधन बताया.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए यादव ने कहा कि किसी को भी परीक्षा में पास होने के लिए 36 प्रतिशत नम्बरों की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के परिणाम में 18 प्रतिशत सीटें ही मिली है. इसके बाद भी कांग्रेस खुद को लोकसभा चुनाव में पास मान रही है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी हूं, वहां कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के पहले अग्निवीर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर को पूरा सम्मान मिलेगा. साथ ही नियमानुसार सरकार की ओर से उनके परिवार को पूरे एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर शहीद के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उनके शहीद होने की सूचना मिलने पर भाजपा के नेता और उनके ऑफिस का स्टाफ जितेंद्र के घर गया था.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किए, पांच साल में भाजपा सबको पूरा करेगी- भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV VISIT BHEROR

राज्य का बजट मुख्यमंत्री का विकास का विजन : केन्द्रीय मंत्री यादव ने राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास का विजन बताया. उन्होंने कहा कि अलवर को लेकर मुख्यमंत्री से कुछ डिमांड की थी. इस बजट में मुख्यमंत्री ने अलवर की ज्यादातर जरूरतों को पूरा करने की योजनाएं दी हैं. अलवर को सबसे ज्यादा पानी की किसी बड़ी योजना से जोड़ने की जरूरत थी, जिसे पूरा कर ईआरसीपी से अलवर को जोड़ा गया है. इसके अलावा अलवर में पानी लाने के लिए सिलीसेढ़ में टयूबवैल खुदवाकर पानी लाने, नटनी का बारा से जयसमंद को जोड़ने के लिए पक्की नहर बनवाने सहित कई अन्य पानी की योजनाएं बजट में घोषित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.