ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी की राजनीति छोटी मानसिकता से प्रेरित, संसद में हंगामा करवाते हैं - BHUPENDER YADAV ON RAHUL GANDHI

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी छोटी राजनीति करते हैं और संसद में हंगामा करवाते हैं.

Union Minister Bhupender Yadav
भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोला (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 6:34 PM IST

अलवर : राजस्थान के अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने अलवर के खैरथल में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद मुंडावर में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह में शिरकत की और एक बेटी, जो आरजेएस में चयनित हुई थी, उसको आशीर्वाद दिया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खैरथल को जिला बनाने से क्षेत्र का विकास होगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दाह संस्कार पर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि सबसे पहले मनमोहन जी को मेरी और से श्रद्धांजलि. राहुल गांधी का बयान व्यक्तिगत रूप से उन्हें दुखद लगा है और उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था. इसके अलावा, स्मारक बनाने का फैसला भी लिया गया और कैबिनेट ने शोक प्रकट किया. मनमोहन सिंह का देश के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat alwar)

इसे भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह सदी के सबसे बड़े किसान नेता– भूपेन्द्र यादव

राहुल गांधी पर आरोप : भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय में रखने की अनुमति नहीं दी. दिल्ली में भी उनका अंतिम संस्कार करने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति छोटी मानसिकता से प्रेरित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में लंबा भाषण देते हैं, लेकिन जब बीजेपी वाले भाषण देते हैं तो कांग्रेस सांसदों को उकसा कर हंगामा करवाते हैं. इस प्रकार की राजनीति से कोई फायदा नहीं होता. भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के इस प्रकार के व्यवहार के कारण लालू यादव और ममता बनर्जी भी नाराज हो चुके हैं.

अलवर : राजस्थान के अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने अलवर के खैरथल में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद मुंडावर में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह में शिरकत की और एक बेटी, जो आरजेएस में चयनित हुई थी, उसको आशीर्वाद दिया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खैरथल को जिला बनाने से क्षेत्र का विकास होगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दाह संस्कार पर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि सबसे पहले मनमोहन जी को मेरी और से श्रद्धांजलि. राहुल गांधी का बयान व्यक्तिगत रूप से उन्हें दुखद लगा है और उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था. इसके अलावा, स्मारक बनाने का फैसला भी लिया गया और कैबिनेट ने शोक प्रकट किया. मनमोहन सिंह का देश के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat alwar)

इसे भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह सदी के सबसे बड़े किसान नेता– भूपेन्द्र यादव

राहुल गांधी पर आरोप : भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय में रखने की अनुमति नहीं दी. दिल्ली में भी उनका अंतिम संस्कार करने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति छोटी मानसिकता से प्रेरित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में लंबा भाषण देते हैं, लेकिन जब बीजेपी वाले भाषण देते हैं तो कांग्रेस सांसदों को उकसा कर हंगामा करवाते हैं. इस प्रकार की राजनीति से कोई फायदा नहीं होता. भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के इस प्रकार के व्यवहार के कारण लालू यादव और ममता बनर्जी भी नाराज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.