हमीरपुर: मोदी सरकार ने सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जिसकी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएए को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी, ममता बनर्जी और केजरीवाल फिजूल बयानबाजी कर रहे हैं. देश में सीएए हर हाल में लागू होकर रहेगा.
सीएए को लेकर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा सीएए को लेकर कुछ लोग भ्रम पैदा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने केजरीवाल, ममता और राहुल गांधी से कहा कि अब तो झूठ बोलना बंद कर दो. केंद्र की मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास पर रखती है और बिना भेदभाव के योजनाओं को लागू करवाया जा रहा है. लेकिन यह पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियों को सेंकती हैं.
उन्होंने कहा जिन लोगों को प्रताड़ित किया गया है और उन देशों में प्रताड़ना के बाद भारत में अब उन लोगों को नागरिकता मिलेगी. अपनी राजनीति के लिए नेताओं को इतना नहीं गिरना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा किसी भी कानून को बनाने के लिए समय लगता है और मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है. पहले धारा 370 खत्म किया तो ट्रिप्पल तलाक बनाया और अब सीएए लेकर आए हैं. जो 70 साल तक कांग्रेस नहीं दे पाई थी, वह अब मोदी सरकार के समय में पूरा हो रहा है.
बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने गृह जिला में पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा लोगों के बीच विकास के मुद्दे को जाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल की चारों लोकसभा सीट जीतेगी.
ये भी पढ़ें: Anurag Singh Thakur Profile: अनुराग सिंह ठाकुर जिनके पिता रह चुके हैं हिमाचल के 2 बार CM