ETV Bharat / state

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करेंगी वित्त मंत्री? टैक्सपेयर्स को बजट से हैं ये उम्मीदें

Interim Budget 2024: बिहार के टैक्सपेर्यस को गुरुवार को पेश होने वाली आम बजट 2024 से काफी उम्मीदें हैं. बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत ने पटना में व्यवसायियों से बातचीत की. व्यवसायी इनकम टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद जता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

आम बजट 2024 को लेकर टैक्सपेयर्स की राय
आम बजट 2024 को लेकर टैक्सपेयर्स की राय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 6:21 PM IST

आम बजट 2024 को लेकर टैक्सपेयर्स की राय

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को केंद्रीय आम बजट 2024 पेश करेंगी. इसबार का बजट अन्य साल के मुकाबले अलग होने की उम्मीद है, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार टैक्स स्लैब में भी छूट मिलेगी. आम बजट को लेकर बिहार के व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यवसायियों ने बताया कि इसबार कुछ रियायत मिलने की उम्मीद है.

'चुनाव का दिखेगा असर': पटना के व्यावसायी सौरव कुमार को इसबार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टैक्स में कुछ छूट मिलने की संभावना है. चुनावी साल है तो उम्मीद कर रहे हैं कि 7 से 8 लाख तक के आय में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट लुभावन हो सकता है क्योंकि सरकार को इस बार लोकसभा चुनाव में भी उतरना है. सभी वर्ग के हितों का ख्याल रखा जाएगा.

"इस बार चुनावी लुभावन वाला बजट होगा. व्यापार और कर्मी दोनों को फायदा होगा. 7 से 8 लाख तक टैक्स में छूट मिलने की संभावना है. इस बार राम मंदिर का भी असर दिखेगा. राम जी के साथ बजट आएगा तभी तो चुनाव आएगा." -सौरव कुमार, व्यावसायी

'हाउसिंग लोन में रियायत मिले': पटना के व्यवसायी अरुण कुमार ने बताया कि महंगाई ज्यादा है. इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि 10 लाख तक की आमदनी में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने इसके अलावे हाउसिंग लोन में भी रियायत की उम्मीद की. बताया कि मिडिल क्लास के लिए एक घर का सपना पूरा करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा बीमा में भी टैक्स से छूट की उम्मीद है.

"अभी तक 7 लाख पर कोई टैक्स नहीं था. उम्मीद है इसे बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. हाउसिंग लोन पर छूट मिलना चाहिए. चुनावी साल है तो हमलोग बजट से उम्मीद कर रहे हैं. देखते हैं कि वित मंत्री उम्मीद पूरी करती हैं या नहीं. इस बार बजट में भगवान राम भी दिखेंगे." -अरुण कुमार, व्यवसायी

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'टैक्स बढ़ने से दाम बढ़े': कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार ने बताया कि बजट से इस बार काफी उम्मीद है. इस बार चुनाव भी है तो कुछ छूट मिलने की उम्मीद है. कपड़ा पर टैक्स बढ़ने से महंगा हो गया है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर भी काफी टैक्स लिया जाता है. व्यवसायी बताते हैं कि इस वजह से बिक्री कम हो गई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार बड़े-बड़े डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं, उससे भी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.

"सरकार से उम्मीद तो है कि कुछ फायदा मिले. व्यवसायी को टैक्स स्लैब में छूट मिलना चाहिए. काफी ज्यादा टैक्स जमा करना पड़ता है. पकड़ा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ने से कीमत बढ़ रही है. स्पेशल रियायत मिलनी चाहिए." -राहुल कुमार, कपड़ा व्यवसायी

जानें टैक्स स्लैबः वित्तीय वर्ष 2022-23 की बात करें तो 2.5 लाख रुपए सलाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. 2.5 लाख से 5 लाख रुपए इनकम पर 5 प्रतिशत, 5 लाख से 7 लाख में 20%, 10 लाख से 12.5 लाख इनकम पर 30% और 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स देना पड़ रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख रुपए सलाना इनकम पर 0%, 3 लाख से 6 लाख पर 5%, 6 लाख से 9 लाख पर 10%, 9 लाख से 12 लाख पर 15%, 12 लाख से 15 लाख पर 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स है.

यह भी पढ़ेंः

जानें, कैसी रही देश का हिसाब-किताब रखने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जर्नी

जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में क्या किया था वादा

बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी रफ्तार, सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,700 पर

आम बजट 2024 को लेकर टैक्सपेयर्स की राय

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को केंद्रीय आम बजट 2024 पेश करेंगी. इसबार का बजट अन्य साल के मुकाबले अलग होने की उम्मीद है, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार टैक्स स्लैब में भी छूट मिलेगी. आम बजट को लेकर बिहार के व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यवसायियों ने बताया कि इसबार कुछ रियायत मिलने की उम्मीद है.

'चुनाव का दिखेगा असर': पटना के व्यावसायी सौरव कुमार को इसबार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टैक्स में कुछ छूट मिलने की संभावना है. चुनावी साल है तो उम्मीद कर रहे हैं कि 7 से 8 लाख तक के आय में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट लुभावन हो सकता है क्योंकि सरकार को इस बार लोकसभा चुनाव में भी उतरना है. सभी वर्ग के हितों का ख्याल रखा जाएगा.

"इस बार चुनावी लुभावन वाला बजट होगा. व्यापार और कर्मी दोनों को फायदा होगा. 7 से 8 लाख तक टैक्स में छूट मिलने की संभावना है. इस बार राम मंदिर का भी असर दिखेगा. राम जी के साथ बजट आएगा तभी तो चुनाव आएगा." -सौरव कुमार, व्यावसायी

'हाउसिंग लोन में रियायत मिले': पटना के व्यवसायी अरुण कुमार ने बताया कि महंगाई ज्यादा है. इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि 10 लाख तक की आमदनी में टैक्स से छूट मिले. उन्होंने इसके अलावे हाउसिंग लोन में भी रियायत की उम्मीद की. बताया कि मिडिल क्लास के लिए एक घर का सपना पूरा करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा बीमा में भी टैक्स से छूट की उम्मीद है.

"अभी तक 7 लाख पर कोई टैक्स नहीं था. उम्मीद है इसे बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. हाउसिंग लोन पर छूट मिलना चाहिए. चुनावी साल है तो हमलोग बजट से उम्मीद कर रहे हैं. देखते हैं कि वित मंत्री उम्मीद पूरी करती हैं या नहीं. इस बार बजट में भगवान राम भी दिखेंगे." -अरुण कुमार, व्यवसायी

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'टैक्स बढ़ने से दाम बढ़े': कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार ने बताया कि बजट से इस बार काफी उम्मीद है. इस बार चुनाव भी है तो कुछ छूट मिलने की उम्मीद है. कपड़ा पर टैक्स बढ़ने से महंगा हो गया है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर भी काफी टैक्स लिया जाता है. व्यवसायी बताते हैं कि इस वजह से बिक्री कम हो गई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार बड़े-बड़े डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं, उससे भी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.

"सरकार से उम्मीद तो है कि कुछ फायदा मिले. व्यवसायी को टैक्स स्लैब में छूट मिलना चाहिए. काफी ज्यादा टैक्स जमा करना पड़ता है. पकड़ा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ने से कीमत बढ़ रही है. स्पेशल रियायत मिलनी चाहिए." -राहुल कुमार, कपड़ा व्यवसायी

जानें टैक्स स्लैबः वित्तीय वर्ष 2022-23 की बात करें तो 2.5 लाख रुपए सलाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. 2.5 लाख से 5 लाख रुपए इनकम पर 5 प्रतिशत, 5 लाख से 7 लाख में 20%, 10 लाख से 12.5 लाख इनकम पर 30% और 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स देना पड़ रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख रुपए सलाना इनकम पर 0%, 3 लाख से 6 लाख पर 5%, 6 लाख से 9 लाख पर 10%, 9 लाख से 12 लाख पर 15%, 12 लाख से 15 लाख पर 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स है.

यह भी पढ़ेंः

जानें, कैसी रही देश का हिसाब-किताब रखने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जर्नी

जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में क्या किया था वादा

बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी रफ्तार, सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,700 पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.