जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने अपने इस कार्यकाल के पहला बजट मंगलवार को पेश कर दिया. इस बजट को लेकर विपक्षीय पार्टियां भले ही कई खामियां गिना रही हों, लेकिन प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का प्रभावी कदम करार दिया.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, नवाचार, ऊर्जा, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे सहित 9 प्राथमिकताओं के साथ पेश इस बजट से भारत का विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ने विकसित भारत के ध्येय को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक है. जिसमें युवा, किसान, महिला, मजदूर और व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग का रखा ध्यान और अनेक सौगातें दी है.
प्रधानमंत्री का पैकेज: ‘रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन’ के तहत तीन योजनाएँ घोषित
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 23, 2024
🔆योजना ए: पहली बार आने वाले
🔆योजना बी: विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
🔆योजना सी: नियोक्ताओं को सहायता#Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/223e2qZUHB
अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करेगा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये बजट क्रांतिकारी और ऐतिहासिक है. इसमें की गई घोषणा प्रत्येक भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं. इस बजट में गरीबों को संबल दिया गया है, मध्यम वर्ग को मजबूत किया गया है और देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने का मंत्र दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये, महिला सशक्तीकरण को गति देने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये, कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये तथा ग्रामीण विकास के लिए 2 लाख 66 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान विकास की नई इबारत लिखेगा. मजबूत आधारभूत ढांचे के विकास के लिए बजट में जीडीपी के 3.4 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है. शर्मा ने कहा कि इस कल्याणकारी बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की आवश्यकताओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है.
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ गरीबों और मध्यम वर्ग का घर का सपना पूरा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि बजट में नई कर प्रणाली के अंतर्गत आयकर में छूट, मानक कटौती की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने जैसे प्रावधान कर मध्यम वर्ग और वेतनभोगियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा शुल्क की दरों में कमी किए जाने से कैंसर की दवाइयों, मोबाइल फोन, सोलर सैल और पैनलों की लागत में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट की इन सभी घोषणाओं से आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में विकसित भारत-विकसित राजस्थान का लक्ष्य प्राप्त होगा.
मोदी सरकार का 18वीं लोकसभा का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए समर्पित है।
— C. P. Joshi (Modi Ka Parivar) (@cpjoshiBJP) July 23, 2024
इस बजट में वंचितों को वरीयता मिली। यह बजट आज गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, नौकरी पेशा सभी के सपनों को पूरा करेगा।
इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व वित्त… pic.twitter.com/S9Zle9tP0R
विकसित भारत की कल्पना साकार करने वाला बजट : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश पूर्ण बजट को विकसित भारत के ध्येय को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया जिसमे किसान, युवा, गरीब, महिला सहित समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र को समाहित किया गया है. बजट में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बने इसकी झलक साफ दिखाई देती है. उन्होंने दमदार और शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया. सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में विकसित भारत की आधारशीला रखी गई थी. बजट में जैविक खेती को बढ़ावा और किसानों को अधिक सुविधा मिले, एमएसएमई सेक्टर से लेकर कौशल विकास तक पांच साल में चार करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजागार देने, तीन करोड़ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का प्रावधान बजट में किया है.
इसके अलावा सड़क, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, शिक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सहित हर क्षेत्र पर फोकस किया गया है. सीपी जोशी ने कहा कि यह बजट देश और प्रदेश की प्रगति के लिए हितकारी रहेगा. राजस्थान में जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की घोषणा, दलहन और तिलहन के लिए नए मिशन की घोषणा व इनके उत्पादन, भंडारण व मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास करने से प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा, बजट से प्रदेश में जैविक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटने से जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को काफी लाभ होगा. इस बार केन्द्र से राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेगी. इसके आलावा अन्य योजनाओं से भी राजस्थान को करोड़ों रुपये मिलेंगे. ऐसी ही अनेक घोषणाओं से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. जोशी ने कहा कि पिछले दस सालों में देश की जनता ने विकास देखा कांग्रेस ने तो सिर्फ वादे और नारे ही दिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा.