बेतिया: बिहार के बेतिया मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. बेतिया जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था. आज 21 अप्रैल को कैदी की अचानक फिर से तबीयत खराब हो गई. उसे फिर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृत कैदी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहे थे.
किस मामले में बंद थाः मुफस्सिल थाना पुलिस ने 18 अप्रैल को 12 लीटर देसी शराब के साथ पीपरा चौक से मझौलिया भनाचक बिनवलिया वार्ड 13 निवासी बंधु मुखिया के पुत्र रामबालक मुखिया को गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था. बेतिया मंडल कारा में 19 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद कैदी को बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया. इलाज के बाद उसे फिर बेतिया मंडल कारा ले जाया गया. 20 अप्रैल को फिर तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे फिर से बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां उपचार के बाद उसे फिर मंडलकारा भेज दिया गया था.
"मझौलिया का रहने वाले एक व्यक्ति की शराब के मामले में गिरफ्तारी हुई थी. उसे जेल भेज दिया गया था. जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसका दो बार बेतिया जीएमसीएच में इलाज चला. आज फिर उसकी तबीयत खराब हो गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पूरा मामला जेल से जुड़ा हुआ है."- अमरकेश डी, बेतिया एसपी
जेल में तबीयत खराब हुईः बेतिया मंडल कारा जेल सुपरिंटेंडेंट अमरजीत कुमार ने बताया कि 19 तारीख को शराब के मामले में पकड़ाये एक व्यक्ति को जेल लाया गया था. जेल आते ही उसकी तबीयत खराब हो गई. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. फिर उसकी दोबारा तबीयत 20 तारीख को खराब हुई. उसे फिर अस्पताल ले जाया गया. आज फिर 21 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई. कैदी को शराब की लत थी. उसी के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी नेता के बेटे की बेगूसराय जेल में मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर कर हत्या का आरोप
इसे भी पढ़ेंः जेल में बंद पूर्व MLA अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी, किडनी में शिकायत के बाद IGIMS में भर्ती - Anant Singh Health Deteriorated