बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन बंदी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बीछवाल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंदी के शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. बंदी के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है.
हत्या के एक मामले में विचाराधीन था बंदी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन से घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. अब आगे जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार बंदी हत्या के एक मामले में विचाराधीन था और जेल में बंद था. मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसंधान में ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें : जिला कारागृह में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए मारपीट के आरोप
कई बार हुई घटना : बता दें कि पहले भी बीकानेर सेंट्रल जेल में आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, जेल में कैदियों में आपस में मारपीट और झगड़े की घटनाएं भी सामने आईं हैं. कुछ महीने पहले ही दो कैदियों में आपस में हुए झगड़े में एक कैदी ने दूसरे की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी.